Aaj Ka Mausam 06 March 2024: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 06 March 2024: दिल्ली-एनसीआर के साथ पूरे उत्तर भारत में बीते दो दिनों से तापमान में गिरावट देखी गई है. बारिश की वजह से मौसम में ठंड बढ़ गई है. दोपहर के वक्त धूप और तेज हवा के चल रही है.
Aaj Ka Mausam 06 March 2024: दिल्ली-एनसीआर के साथ पूरे उत्तर भारत में बीते दो दिनों से तापमान में गिरावट देखी गई है. बारिश की वजह से मौसम में ठंड बढ़ गई है. दोपहर के वक्त धूप और तेज हवा के चल रही है. मंगलवार को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश हुई है. इस कारण ऊपरी इलाकों में अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. आइए जानते हैं कि आज कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर सहित पूरे देश के मौसम का हाल.
बारिश के कारण बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में तापमान का गिरा है. मंगलवार की रात को आसमान में घने बादल छाए रहे. आज के मौसम की बात की जाए तो बुधवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं. यहां पर अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस होगा. वहीं न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस होने की गुंजाइश है. मौसम विभाग के अनुसार, ये बादल गुरुवार को पूरी तरह से छट जाएंगे. गुरुवार को राजधानी में लोगों को चमचमाती धूप मिलेगी. धूप के साथ यहां पर तापमान भी बढ़ेगा. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने वाला है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज और कल यानी 6 और 7 मार्च को दो दिन तक मुंबई में ठंड रहने का अनुमान है. आईएमडी का कहना है कि बीते कुछ दिनों से मुंबई का अधितम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर मुंबई में दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि मुंबई में अगले दो दिन तक ठंड के हालात बने रहने वाले हैं.
पहाड़ों पर रुक रुककर बारिश और बर्फबारी जारी है. इस कारण आज और कल श्रीनगर में मौसम में और ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दो दिन श्रीनगर में गरज और चमक के साथ बरसात होने वाली है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 6 और 7 मार्च को हल्की बरसात पड़ सकती है. IMD की मानें तो दो दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. इस वजह से यहां पर तापमान और गिरने की उम्मीद है.