Aaj ka Mausam 06 December 2023: Delhi-NCR में घने कोहरे की चादर, तापमान गिरने से बढ़ी सर्दी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Aaj ka Mausam 06 December 2023: राजधानी में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है. इस बीच ठंड बढ़ने के आसार हैं. बुधवार को सुबह के तापमान में गिरावट देखी गई. वहीं वातावरण में कोहरा छाया रहा.
Aaj ka Mausam 06 December 2023: राजधानी में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है. इस बीच ठंड बढ़ने के आसार हैं. बुधवार को सुबह के तापमान में गिरावट देखी गई. वहीं वातावरण में कोहरा छाया रहा. ऐसे में कई जगहों पर दृश्यता का स्तर घटकर मात्र 750 मीटर ही रह गया. मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर के बाद से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. मंगलवार की तरह आज भी पूरे दिन हल्की धूप रहने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 25.4 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हवा में नमी का स्तर 100 से 63 प्रतिशत रहा.
राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी परेशानी प्रदूषण है. इससे लोगों को कुछ राहत मिल रही है. नॉर्थ-वेस्ट दिशा से चलीं तेज हवाओं से राजधानी को न सिर्फ प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है. वहीं कई दिनों बाद तेज धूप के साथ लोगों को आसमान साफ दिखाई दे रहा है. आसमान में विजिबिलिटी का स्तर बेहतर है. मौसम विभाग के अनुसार के अनुसार पहाड़ों पर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस खत्म हो गया है. इसके बाद से हवाओं की रफ्तार तेज हो गई है. इस कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.
प्रदूषण का स्तर अब खराब वर्ग में देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई 297 रहा. हवा में मुख्य प्रदूषक पीएम 2.5 ही रहा. 17 जगहों पर एक्यूआई बेहद खराब और 18 जगहों पर यह खराब रहा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अब 6 से 8 दिसंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब वर्ग में रहेगा. वहीं इसके बाद अगले छह दिनों तक इसका स्तर बेहद खराब बना रह सकता है. मंगलवार को हवाओं की गति करीब 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे रही. हवाएं नार्थ-वेस्ट दिशा से आईं. वहीं दिल्ली का आसमान भी साफ रहा. इसकी वजह से प्रदूषण में यह कमी आई है. अब बुधवार को हवाओं की गति एक बार फिर कम हो जाएगी.
बुधवार को उत्तर पश्चिमी दिशा से 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके बाद 7 और 8 दिसंबर को सुबह के वक्त हवाएं काफी कमजोर हो रही है. दिन के वक्त रफ्तार 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. वहीं 8 दिसंबर को हवाओं में गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहने उम्मीद रहेगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार के दिन आसमान साफ रहने वाला है. यहां पर अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 25 और 11 डिग्री रहने की उम्मीद है.