Aaj Ka Mausam 01 March 2024: दिल्ली NCR में बदला मौसम का मिजाज, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 01 March 2024: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसमी उतार चढ़ाव के बीच मौसम विभाग ने मार्च की शुरुआत यानी शुक्रवार से शनिवार तक राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार जताते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Aaj Ka Mausam 01 March 2024: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसमी उतार चढ़ाव के बीच मौसम विभाग ने मार्च की शुरुआत यानी शुक्रवार से शनिवार तक राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार जताते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा इस दौरान तेज हवाएं भी चलने का अंदेशा जताया गया है। इस लिहाज से मार्च की शुरुआत भीगने के साथ होगी। वहीं, बादल छटने के बाद एक बार फिर सर्दी बढ़ने का अनुमान जताया गया है। आइये जानते हैं कि आज दिनभर मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
स्काईमेट के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को मौसम में बड़े बदलाव की बात कही है। आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। क्योंकि पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अब कमजोर हो रहा है। इसकी वजह से हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
इस दौरान न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। अगर, बारिश होती है तो आने वाले दिनों में तापमान में उतार चढ़ाव देखने तो मिल सकता है। बादलों के जाने के बाद थोड़ी सर्दी के बढ़ने की संभावना है।
गुरुवार की सुबह से तापमान में नमी देखी गई। वहीं, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी दिशाओं से 12 किमी की गति से हवा चलती रहीं, जिससे ठंड का एहसास होता रहा। हालांकि, दोपहर में अच्छी धूप खिली। राजधानी में बीते दिनों हुई बारिश से प्रदूषण मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। बादलों की आवाजाही के बीच यह सामान्य श्रेणी में कायम रहेगा। प्रदूषण में मामूली बढ़ोतरी देखी गई। एक्यूआई 147 अंक पर था जो खराब श्रेणी में आंका जाता है।
सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में गाजियाबाद का एक्यूआई सबसे बेहतर रहा। ग्रेटर नोएडा का 181, नोएडा का 115, गुरुग्राम में 145 और फरीदाबाद में 137 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा 4 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहती रहीं, जिससे सर्दी का एहसास बरकरार रहा। हालांकि, दिन में अच्छी धूप खिली रही, जिससे लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही थी।