8th Pay Commission Update: कर्मचारियों खुश हो जाओ! मोदी सरकार ने कर दी आधिकारिक घोषणा, इस दिन बन सकती है कमेटी! फटाफट देख लो आदेश
8वां वेतन आयोग (8th CPC) को लेकर केंद्र सरकार ने आज आधिकारिक घोषणा कर दी है। 21 जुलाई 2025 को लोकसभा में बताया गया कि आयोग की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानें कब से लागू होंगे नए वेतनमान।

8th Pay Commission Update: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Central Pay Commission - 8th CPC) के गठन की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। आज लोकसभा में प्रश्न संख्या 150 के अनुसार वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने बताया कि 8वें वेतन आयोग की स्थापना को लेकर सरकार ने फैसलाकर लिया है। इससे केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डायरेक्ट फायदा मिलने वाला है।
क्या कहा सरकार ने?
सांसद श्री टी आर बालू और आनंद भदौरिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने बताया सरकार ने 8वां वेतन आयोग गठित करने का फैसला ले लिया है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग सहित राज्यों से सुझाव लिए जा चुके हैं। आयोग की अधिसूचना जारी होते ही उसके चेयरपर्सन और सदस्य नियुक्त किए जाएंगे। नई सिफारिशें लागू करने की प्रक्रिया तब शुरू होगी जब आयोग की रिपोर्ट सरकार स्वीकार करेगी।
क्या मिलेगा कर्मचारियों को?
अब जबकि 8वें वेतन आयोग की पुष्टि हो चुकी है, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद से कर्मचारियों के बेसिक पे, एचआरए, डीए और पेंशन में संशोधन की सिफारिशें आएंगी, जो सरकार की मंज़ूरी के बाद लागू की जाएंगी।
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग?
सरकार ने यह साफ किया है कि सिफारिशें आने और स्वीकार होने के बाद ही इन्हें लागू किया जाएगा। हालांकि समयसीमा नहीं बताई गई, लेकिन आमतौर पर यह प्रक्रिया 1 से 1.5 साल में पूरी होती है।
8th Pay Commission को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए यह खबर किसी मीठे फल से कम नहीं है।
