Delhi-Bengaluru School Bomb Threat: दिल्ली-बेंगलुरु के 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: मेल में लिखा- “मुझे खुशी होगी जब मां-बाप बच्चों के कटे शव देखेंगे”
School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और बेंगलुरु में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसमें दिल्ली के 45 और बेंगलुरु के 50 स्कूल शामिल है। स्कूलों को बम से उड़ाने की यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। इतना ही नहीं मेल में लिखा गया कि “मुझे खुशी होगी जब मां-बाप बच्चों के कटे शव देखेंगे।” जिसके बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया।

School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और बेंगलुरु में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसमें दिल्ली के 45 और बेंगलुरु के 50 स्कूल शामिल है। स्कूलों को बम से उड़ाने की यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। इतना ही नहीं मेल में लिखा गया कि “मुझे खुशी होगी जब मां-बाप बच्चों के कटे शव देखेंगे।” जिसके बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया।
चलाया गया तलाशी अभियान
दिल्ली के जिन 45 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, वह स्कूल पीतमपुरा, द्वारका, रोहिणी, पश्चिम विहार और संगम विहार में स्थित है। इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के 3 प्रमुख कॉलेजों जिनमें एक बार फिर सेंट स्टीफन कॉलेज शामिल है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, स्पेशल सेल और फायर ब्रिगेड की टीमें स्कूलों में पहुंची। एहतियातन सभी स्कूल खाली कराए गए, बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया।
'मैं आप में से हर एक को इस दुनिया से मिटा दूंगा'
दिल्ली पुलिस के मुताबित, धमकी के पीछे साइबर टेररिज्म या मानसिक विक्षिप्तता की आशंका है। धमकी भरा मेल अंग्रेजी में भेजा गया, जिसमें भयावह शब्दों में जनसंहार की चेतावनी दी गई थी। मेल में लिखा कि "मैं आप में से हर एक को इस दुनिया से मिटा दूंगा। मुझे खुशी होगी जब मां-बाप अपने बच्चों के कटे-फटे शव देखने के लिए स्कूल पहुंचेंगे।" मेल में धमकी देने वाले ने खुद को मानसिक रूप से बीमार बताया है और समाज, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और डॉक्टरों पर अपनी तकलीफों का दोष मढ़ते हुए लिखा है कि मुझे कभी मदद नहीं मिली। साइकैट्रिस्ट, साइकोलॉजिस्ट किसी ने परवाह नहीं की। आप दवाएं देकर अंगों को बर्बाद करते हैं। मैं इसका जीता जागता सबूत हूं। अब आप सभी मेरी जैसी तकलीफ झेलने के हकदार है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इस मेल से पहले पिछले पांच दिनों में यह चौथी बार है, जब दिल्ली में बम धमकी का मामला सामने आया है। 14,15 और 16 जुलाई को भी ऐसे ही मेल स्कूलों और कॉलेजों को मिले थे, जिनमें अब तक कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी डर और दहशत का माहौल गहरा गया है।
50 से अधिक स्कूलों को उड़ाने की धमकी
वहीं बेंगलुरू के 50 से अधिक स्कूलों को भी ऐसी ही धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार, सुबह 7.24 बजे roadkill333 नाम के एक यूजर ने 50 स्कूलों की ईमेल आईडी पर धमकी भेजी। ईमेल की भाषा दिल्ली में मिले मेल जैसी ही थी, जिससे जांच एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे एक ही साइकोलॉजिकल प्रोफाइल वाला या एक ही गिरोह हो सकता है। फिलहाल सभी ईमेल को साइबर क्राइम टीम द्वारा ट्रेस किया जा रहा है। दिल्ली और बेंगलुरु की पुलिस संयुक्त रूप से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
