Begin typing your search above and press return to search.

53 Drugs To Fail Quality Test: पैरासिटामॉल समेत 50 से ज्यादा दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, अगर ले रहे तो हो जाएं सावधान

53 Drugs To Fail Quality Test: भारत के ड्रग रेगुलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने 53 दवाइयों को क्वालिटी टेस्ट में विफल पाया है।

53 Drugs To Fail Quality Test: पैरासिटामॉल समेत 50 से ज्यादा दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, अगर ले रहे तो हो जाएं सावधान
X
By Ragib Asim

53 Drugs To Fail Quality Test: भारत के ड्रग रेगुलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने 53 दवाइयों को क्वालिटी टेस्ट में विफल पाया है। इनमें कैल्शियम और विटामिन D3 सप्लीमेंट्स, एंटी डायबिटीज पिल्स, पैरासिटामोल और हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं शामिल हैं। NSQ (नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी) अलर्ट जारी करते हुए इन दवाओं को बाजार से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख दवाएं जो फेल हुईं

  • विटामिन C और D3 टैबलेट्स, शेल्कल
  • एंटी डायबिटिक दवा ग्लिमेपिराइड
  • हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन
  • एंटीबायोटिक क्लैवम 625
  • पैरासिटामोल टैबलेट IP 500 mg

प्रमुख निर्माता कंपनियां

ये दवाएं हेटेरो ड्रग्स, एल्केम लैबोरेटरीज, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (HAL), कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, मेग लाइफसाइंसेज, प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा बनाई जाती हैं। खासकर, मेट्रोनिडाजोल और सेपोडेम XP 50 जैसे एंटीबायोटिक्स भी विफल पाई गईं, जो बच्चों के गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल की जाती हैं।

दवा कंपनियों का जवाब

दवा कंपनियों ने इन फेल्योर पर जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है, दावा करते हुए कहा कि इन दवाओं के संदिग्ध बैच नकली हैं। कंपनियों ने कहा, "प्रोडक्ट के बैच हमारे द्वारा नहीं बनाए गए हैं और यह नकली दवाएं हो सकती हैं।" मामले की जांच जारी है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story