Begin typing your search above and press return to search.

Drug Paddler Arrested: साबुन के डिब्बे में छुपी थी 9 करोड़ की ड्रग्स- मिली किसे?

Drug Paddler Arrested: मेघालय पुलिस ने री भोई जिले में कम से कम 9 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया, ''सूचना के आधार पर पुलिस ने असम के सिलचर से गुवाहाटी जा रही एक बस को रोका...

Drug Paddler Arrested: साबुन के डिब्बे में छुपी थी 9 करोड़ की ड्रग्स- मिली किसे?
X

Meghalaya News 

By Manish Dubey

Drug Paddler Arrested: मेघालय पुलिस ने री भोई जिले में कम से कम 9 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया, ''सूचना के आधार पर पुलिस ने असम के सिलचर से गुवाहाटी जा रही एक बस को रोका।

री भोई जिले के नोंगपोह इलाके में बस की तलाशी लेने पर पुलिस को बस के अंदर 30 साबुन के डिब्बों में छिपाई गई हेरोइन मिली।''

पुलिस का दावा है कि साबुन के डिब्बों में कुल 921 ग्राम हेरोइन रखी थी। घटना गुरुवार रात की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी में शामिल होने के आरोप में बस चालक, सहायक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है। हालांकि, शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में पेशी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की और अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ''ड्रग का भंडाफोड़! एक अच्छी तरह से निष्पादित, खुफिया-संचालित ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए री भोई पुलिस को बधाई, जिसके कारण 9 करोड़ रुपये मूल्य की भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई! पुलिस ने 3 कुख्यात अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।''

उन्होंने कहा, "ड्रग संकट के खिलाफ हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी और हम ड्रग फ्री मेघालय के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।"

Next Story