Begin typing your search above and press return to search.

18th Lok Sabha First Session: 24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, 26 जून को चुना जा सकता है लोकसभा अध्यक्ष

18th Lok Sabha First Session: केंद्र की नई सरकार के गठन के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी।

18th Lok Sabha First Session: 24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, 26 जून को चुना जा सकता है लोकसभा अध्यक्ष
X
By Ragib Asim

18th Lok Sabha First Session: केंद्र की नई सरकार के गठन के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि यह सत्र नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण, लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है। राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से 3 जुलाई तक चलेगा।

लोकसभा स्पीकर का चुनाव

लोकसभा सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए प्रोटेम स्पीकर का चुनाव होगा। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करेंगे।

स्पीकर पद के उम्मीदवार

लोकसभा स्पीकर पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार के रूप में ओम बिड़ला का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा-बूंदी से सांसद हैं और पहले भी स्पीकर रह चुके हैं। इसके अलावा भाजपा डी पुरंदेश्वरी को भी स्पीकर पद के लिए आगे कर सकती है। पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश की भाजपा अध्यक्ष हैं और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की बहन हैं। उनको उम्मीदवार बनाने पर TDP के विरोध की संभावना कम है। JDU और TDP के संभावित उम्मीदवार अभी तक सामने नहीं आए हैं।

गठबंधन की चुनौतियाँ

स्पीकर पद के लिए भाजपा को अपने सहयोगी दलों, विशेष रूप से जनता दल यूनाइटेड (JDU) और तेलुगु देशम पार्टी (TDP), को संतुष्ट करना होगा। ये दोनों दल स्पीकर पद के लिए अपनी इच्छा जता चुके हैं, जिससे यह चुनाव काफी रोचक हो सकता है।

18वीं लोकसभा का पहला सत्र महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह बनेगा, जिसमें नवनिर्वाचित सांसदों की शपथ, स्पीकर का चुनाव और राष्ट्रपति का अभिभाषण शामिल हैं। भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच स्पीकर पद के लिए होने वाली खींचतान इस सत्र को और भी दिलचस्प बनाएगी।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story