Begin typing your search above and press return to search.

18th Lok Sabha First Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू, शपथ ग्रहण के साथ हंगामे के आसार

18th Lok Sabha First Session: आज यानी सोमवार से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे। इसके अलावा, बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा।

18th Lok Sabha First Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू, शपथ ग्रहण के साथ हंगामे के आसार
X
By Ragib Asim

18th Lok Sabha First Session: आज यानी सोमवार से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे। इसके अलावा, बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। उधर, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति, नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, जिसके चलते सत्र के पहले ही दिन हंगामे के आसार हैं। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों (लोकसभा-राज्यसभा) के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगीं। यह सत्र तीन जुलाई तक चलेगा।

प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति का विरोध

विपक्ष लोकसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर के रूप में भर्तृहरि महताब की नियुक्ति का विरोध करेगा। महताब सात बार के सांसद हैं, जबकि कांग्रेस का कहना है कि वरिष्ठता के आधार पर प्रोटेम स्पीकर के पद के लिए सांसद सुरेश प्रबल दावेदार हैं। सरकार का पक्ष है कि वर्तमान लोकसभा में बिना हारे लगातार सबसे लंबे समय तक सांसद रहने के मामले में महताब सबसे वरिष्ठ हैं।

लोकसभा चुनाव परिणाम और एनडीए की जीत

अप्रैल से जून के बीच सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला सत्र है। इस चुनाव में एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है, जिसमें बीजेपी ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, इंडिया गठबंधन 234 सीटें जीतकर बहुमत से पीछे रह गया, जिसमें कांग्रेस के पास सबसे अधिक 99 सीटें हैं।

पीएम मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण

लोकसभा सत्र के पहले दिन पीएम मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण सुबह 11 बजे होगा। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे और उनके बाद मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य शपथ लेंगे। इसके बाद सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। पीएम मोदी और उनके मंत्रिपरिषद समेत 280 नवनिर्वाचित सांसद आज शपथ लेंगे, जबकि अगले दिन मंगलवार को अन्य 264 नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी।

लोकसभा सत्र की शुरुआत

लोकसभा सत्र की शुरुआत में लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह सबसे पहले नवनिर्वाचित सांसदों की सूची सदन पटल पर रखेंगे। इसके बाद प्रोटेम अध्यक्ष भर्तृहरि महताब सदन के नेता और पीएम नरेंद्र मोदी को बतौर सांसद शपथ दिलाएंगे। इसके बाद, अध्यक्ष पैनल शपथ लेगा और इसमें शामिल वरिष्ठ सांसद 26 जून तक सदन संचालन में प्रोटेम अध्यक्ष की सहायता करेंगे।

इस सत्र में जहां नए सांसदों की शपथ ग्रहण की प्रक्रिया होगी, वहीं प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति और विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के भी आसार हैं। 27 जून को राष्ट्रपति का संबोधन भी महत्वपूर्ण रहेगा। लोकसभा के इस पहले सत्र में कई अहम फैसले और चर्चाएं देखने को मिल सकती हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story