Begin typing your search above and press return to search.

Bengaluru Bomb Threat: बंगलूरू के 44 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली

Bengaluru Bomb Threat: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक 44 स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी मिली। इन स्कूलों को अज्ञात ईमेल के जरिए ये धमकी मिलीं, जिसके बाद स्कूल प्रशासन, स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों में दहशत है।

Bengaluru Bomb Threat: बंगलूरू के 44 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली
X
By Ragib Asim

Bengaluru Bomb Threat: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक 44 स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी मिली। इन स्कूलों को अज्ञात ईमेल के जरिए ये धमकी मिलीं, जिसके बाद स्कूल प्रशासन, स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों में दहशत है। इन धमकियों के फर्जी होने की आशंका है, हालांकि फिर भी एहतियातन पुलिस ने स्कूलों को खाली करा दिया है और विस्फोटकों की मौजूदगी के लिए तलाश की जा रही है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले बसवेश्वर नगर स्थित नापेल और विद्याशिल्प समेत 7 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली। इसके बाद अन्य कई स्कूलों को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली।

जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के बिल्कुल सामने स्थित एक स्कूल भी शामिल है। अभी तक व्हाइटफील्ड, कोरमंगला, बसवेश्वर, येलहंका और सदाशिवनगर के स्कूलों को धमकी मिलने की खबर है। कर्नाटक के गृह मंत्री बी परमेश्वर ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि जिस ईमेल से धमकियां आई हैं, उसके स्त्रोत का पता लगाया जा रहा है और सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी मामले में अभिभावकों को आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा, "एहतियाती उपाय लागू कर दिए गए हैं और अभिभावकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा कदम उठाए गए हैं... मैंने पुलिस को स्कूलों को निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश भी दिया है। पुलिस विभाग से प्राथमिक रिपोर्ट मिल गई है।"

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी खबर पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है। वो अपने घर के सामने स्थित स्कूल में जांच करने भी गए, जहां पुलिस ने उन्हें धमकी भरा मेल दिखाया। उन्होंने कहा, "प्रथमदृष्टया ये हॉक्स (फर्जी) लगता है... हमें सावधान रहने की जरूरत है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।" उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्व ने ऐसा किया होगा और पुलिस उसे 24 घंटे के अंदर पकड़ लेगी।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बेंगलुरु में स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली है और पिछले साल भी 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच में ये धमकी फर्जी निकली।बेंगलुरु के अलावा हालिया समय में दिल्ली के कई स्कूलों को भी बम धमाके की धमकी मिल चुकी है। यहां इसी साल अप्रैल में सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल और मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को धमकी मिली थी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story