Begin typing your search above and press return to search.

नायब तहसीलदार को भी कोरोना : कोरोना ड्यूटी में लगे इस अफसर के पॉजेटिव आने के बाद सकते में प्रशासन….कई पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को होना होगा क्वारंटीन…. स्टेशन में लगी थी कोरोना के मद्देनजर ड्यूटी

नायब तहसीलदार को भी कोरोना : कोरोना ड्यूटी में लगे इस अफसर के पॉजेटिव आने के बाद सकते में प्रशासन….कई पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को होना होगा क्वारंटीन…. स्टेशन में लगी थी कोरोना के मद्देनजर ड्यूटी
X
By NPG News

बिलासपुर 10 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार इतनी तेज है कि इससे कोई नहीं बच पा रहा। डाक्टर, पुलिसकर्मी, पैरा मेडिकल स्टाफ के बाद अब एक नायब तहसीलदार की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है। नायब तहसीलदार बिलासपुर में पदस्थ था, जिसकी कोरोना में ड्यूटी लगायी गयी थी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में तैनात ये अधिकारी मजदूरों के लिए क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था जैसी जिम्मेदारी संभाल रहा था। नायब तहसीलदार को अब बिलासपुर में भर्ती कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार के संपर्क में दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी भी आये हैं, लिहाजा अब सभी को क्वारंटीन किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोरोना ड्यूटी में तहसीलदार के साथ तैनात बिलासपुर के करीब 10 पुलिसकर्मी को होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है, इनमें थाने के साथ-साथ जिला बल के भी जवान हैं। वहीं कुछ अधिकारियों को भी क्वारंटीन किया जा रहा है।

आज 51 नये मरीज मिले

आपको बता दें कि अभी तक छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 1300 के करीब पहुंच गयी है। वहीं कुल एक्टिव केस 878 हैं। स्टेट लैब और एम्स की लैब से कुल 51 मरीजों की आज पुष्टि हुई है। स्टेट लैब से 15 और एम्स से 34 की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। प्रदेश में आज सर्वाधिक 10 नये मरीज बलरामपुर से मिले हैं, वहीं राजधानी रायपुर में 8 नये केस सामने आये हैं।वहीं अन्य जिलों की बात करें तो VRD लैब एम्स की तरफ से 34 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें रायपुर में 8, महासमुंद में 7, रायगढ़ में 7, बिलासपुर में 4, राजनांदगांव में 3, कबीरधाम में 2, मुंगेली में 2 और अंबिकापुर में 1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।वहीं स्टेट लैब की रिपोर्ट के मुताबिक बलरामपुर से 10, कोरोबा और दुर्ग से 2-2 मरीजों के अलावे कोरिया, बिलासपुर और बेमेतरा से एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं।

Next Story