Begin typing your search above and press return to search.

सरगुजा में तीन की हत्या : ससुर विधवा बहु और पोते की हत्या.. पुलिस जाँच में जुटी

सरगुजा में तीन की हत्या : ससुर विधवा बहु और पोते की हत्या.. पुलिस जाँच में जुटी
X
By NPG News

अंबिकापुर,9 सितंबर 2021। ज़िले के लेंगा गाँव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गई है। घटना से इलाक़े में हड़कंप मच गया है। लेंगा में ससुर विधवा बहु और 11 वर्षीय बच्चे का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है। पुलिस टीम मौक़े पर मौजुद है।
घटना को लेकर प्रारंभिक जानकारी केवल इतनी है कि, वारदात बीति रात से सुबह के बीच होने की आशंका है, जिनके शव मिले हैं उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। तीनों के ही गले रेत दिए गए हैं।मृतकों में 11 वर्षीय बच्चा, 29 वर्षीय महिला, और क़रीब पचपन साल का बूजूर्ग है।
हत्यारोपी कौन है,इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।मृतकों की पृष्ठभूमि विशुद्ध ग्रामीण है। मृतक बिंझवार समुदाय के बताए गए हैं।

Next Story