राष्ट्रीय खिलाड़ी का मर्डर: आखरी सांस तक दरिंदों से लड़ती रही नेशनल खिलाड़ी, बचाओ-बचाओ की लगाती रही गुहार

लखनऊ 11 सितम्बर 2021। बिजनौर शहर में दिनदहाड़े जिस स्थान पर हत्या की वारदात हुई, उसे लेकर हर कोई हैरान है। चारों ओर आबादी, सौ मीटर दूर पुलिस चौकी और नजदीक में घर। फिर भी बबली की चीख स्लीपरों के ढेर के बीच दबकर रह गई। वह बचाव- बचाव की गुहार लगाती रही गई। पुलिस को खिलाड़ी की आवाज की रिकार्डिंग उसके दोस्त से बरामद हुुुुई है। क्राइम सीन पर बिखरे कागजात और खाने का खाली टिफिन भी वारदात को उलझा रहा है। मृतका का मोबाइल भी गायब है।दुपट्टे से उसका गला दबाया गया और उसके साथ मारपीट की गई। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
रेलवे स्टेशन के पास स्थित सर्वोदय कॉलोनी निवासी युवती शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे अपने सारे कागज लेकर इंटरव्यू देने के लिए निकली थी, दोपहर तक घर नहीं लौटी। दोपहर करीब दो बजे उसकी ताई रीता जब किसी काम से रेलवे स्टेशन सामने रखे स्लीपर गार्डर के बीच से होकर निकल रही थी तो उसे किसी के कराहने की आवाज सुनाई दी। उसने पास जाकर देखा तो युवती वहां लहुलूहान हालत में पड़ी थी। उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे। परिजनों की माने तो तब तक लग रहा था कि उसकी सांस चल रही है, वह उसे बीना प्रकाश अस्पताल ले आए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी नाक से खून बह रहा था और एक दांत टूटा हुआ था। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की। कोतवाली शहर पुलिस मामला जीआरपी पुलिस के क्षेत्र का होने के चलते ज्यादा कुछ बताने से बचती नजर आई।
परिजनों ने बताया कि वह 2016 में वह खो-खो में बिहार टीम की ओर से महाराष्ट्र में नेशनल खेल चुकी है। इसके अलावा वर्धमान कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वह इंटर यूनिवर्सिटी भी खेल चुकी है। वह इस समय पौड़ी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से बीपीएड कर रही थी। एसपी बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामला जीआरपी थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलने पर कोतवाली शहर पुलिस मौके पर गई थी। रेलवे स्टेशन के पास यह हत्या हुई है।