पूर्व विधायक और कवर्धा राजा के भाई की हत्याः दूसरी बार लूट के लिए घुसे तो नींद से जाग गया था मृतक, पकड़े जाने के डर से कर दी हत्या, फिर शव के साथ….

कवर्धा 1 सितंबर 2021। छह दिन पहले हुये कवर्धा राजा और पूर्व विधायक योगेश्वरराज के बुआ के पुत्र की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपी लूट की नियत से विश्वनाथ नायर की हत्या कर दी थी। पकड़े गये आरोपियों के पास से लूटी गई नगदी, सोने की चैन, मोबाइल सहित अन्य सामान को जब्त कर लिया है।
जानिए क्या थी पूरी घटना
दरअसल घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौरी की है। 26 अगस्त की रात आरोपियों ने लूट की नियत से राजा योगेश्वर राज के फार्म हाउस में रह रहे विश्वनाथ नायर की हत्या की थी। हत्या की इस घटना के बाद कवर्धा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले को हत्या और लूट से जोड़कर इसकी जांच शुरू की। पुलिस ने फार्म हाउस में काम कर रहे 20 से ज्यादा कर्मचारियों से पूछताछ की। इस बीच 31 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि, राजा बाड़ा स्थित कुछ लड़के गांजे के नशे में विश्वनाथ नायर की हत्या के संबंध में बाते कर रहे है। पुलिस ने इस सूचना के बाद ग्राम मिरमिट्टी के प्रेमलाल सिन्हा को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। संदेही प्रेमलाल सिंहा से कढ़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, 26 अगस्त की रात वो अपने चार अन्य नाबालिग सहयोगियों के साथ मिलकर लूट करने की नियत से फार्म हाउस में घुसे थे।
लूट से नहीं भरा मन तो हत्या कर लूटी सोने की चैन
इस दौरान पोर्च के साइड से दीवार का साहारा लेकर उपर चढ़े और फर्म हाउस के अंदर में रखे दो बोरी अरहर, सबमसर्बिल पंप को लेकर बाहर निकले। इतने में फिर से लूट करने की योजना बनाकर आरोपी प्रेमलाल अपने चार साथियों के साथ दोबारा फर्म हाउस के अंदर आये। पांचो आरोपी जैसे ही अंदर घुसे तो उनकी आहट सुनकर सो रहा विश्वनाथ निंद से जाग गया और चोर-चोर कहकर चिल्लाने लगा। इतने में सभी आरोपी डर गये और अपने पास रखे लोहे की राॅड से उसके सिर पर प्राण-घाटक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद मृतक के गले की सोने की चैन, मोबाइल, नगदी लूट ली।
कार से शव को ठिकाने लगाने की थी प्लानिंग
वारदात के बाद लाश को मृतक की कार में डालकर ठिकाने लगाने की प्लानिंग थी। पांचो आरोपियों ने कार को जैसे ही गेट के बाहर निकाला तो वो कीचड़ से भरे गड्ढ़े में जाकर फंस गई। इसके बाद आरोपी शव को फर्म हाउस में ही छोड़ कर और कार को वहीं रख मौके से फरार हो गये थे।
फिलहाल कवर्धा पुलिस ने मुख्य आरोपी और चार नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।