Begin typing your search above and press return to search.

सांसद नुसरत जहां ने TikTok बैन पर उठाए सवाल, बोली- जल्दबाजी में लिया गया है फैसला….

सांसद नुसरत जहां ने TikTok बैन पर उठाए सवाल, बोली- जल्दबाजी में लिया गया है फैसला….
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 जुलाई 2020. मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स ने कहा कि टिक टॉक को बैन करने का निर्णय बिलकुल सही है। इस बीच टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने सरकार की इस कार्रवाई को जल्दबाजी में लिया हुआ कदम बताया। इतना ही उन्होंने इसकी तुलना नोटबंदी से भी कर दी है।

नुसरत जहां ने टिक टॉक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ”टिक टॉक एक मनोरंजन एप है। यह आवेग में लिया गया फैसला है। रणनीति प्लान क्या है? उन लोगों के बारे में क्या जो बेरोजगार हो जाएंगे? लोगों को नोटबंदी की तरह इसे भी झेलना पड़ेगा। मुझे इस बैन से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है लेकिन इन सवालों के जवाब कौन देगा।”

मामूल हो कि बुधवार को नुसरत कोलकाता में प्रति वर्ष आयोजित की जाने वाली ‘उल्टा रथ यात्रा’ कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान पति निखिल जैन भी उनके साथ थे। इसी कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान नुसरत ने टिक टॉक पर अपनी राय जाहिर की।

Next Story