Begin typing your search above and press return to search.

सांसद गोमती साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र……. प्रथम नियुक्ति तिथि से किया जाए सेवावधि की गणना

सांसद गोमती साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र……. प्रथम नियुक्ति तिथि से किया जाए सेवावधि की गणना
X
By NPG News

रायपुर 25 जुलाई 2020। फेडरेशन के कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता ने की जनप्रतिनिधियों से पत्र जारी करवाने का मुहिम।जशपुर:–प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के शिक्षाकर्मीयो को 2 वर्ष की सेवा अवधि उपरांत संविलियन का तोहफा दिया है इसके लिए छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संविलियन नियम में शिक्षाकर्मीयो के पँचायत विभाग के प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कराने के अनुरोध के साथ राज्य के जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री को पत्र जारी करवाने का मुहिम चालू किया है इसी तारतम्य में अजय गुप्ता के अगुवाई में जशपुर फेडरेशन टीम जिसमें प्रांतीय पदाधिकारी मनोज अम्बष्ट, जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोई,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता बंजारा, रत्नाकर खूंटियां,सागर प्रसाद यादव,अशोक कुर्रे ,मेघश्याम पैंकरा,नरेंद्र सोनी,प्रवीण साय, संजय मेहर, रवि यादव,शाहिद अली,सम्पति साय ,विजय यादव एलन साहू रवि गुप्ता,राजकुमारी भगत,गीता सिदार, सहित जिला पदाधिकारी शामिल है रायगढ़ के सांसद गोमती साय जी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम पत्र जारी करने का अनुरोध किये जिस पर सासद महोदया ने राज्य के मुखिया श्री भूपेश बघेल को बकायदा पत्र जारी कर शिक्षाकर्मियो को उनके प्रथम नियुक्तितिथि से ही शिक्षा विभाग में सेवा का गणना करते हुए उन्हें उनके पदस्थापना दिनाँक से ही नियमित शिक्षकों के समान समस्त सेवा लाभ जिसमें पदोन्नति,क्रमोन्नति/उच्चत्तर वेतनमान दिए जाने का जिक्र किया है।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता और जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय ने NPG को बताया कि आगे भी पूरे प्रदेश स्तर पर इस प्रकार का जनप्रतिनिधियों जिसमें सभी 90 विधायक व सांसदो के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र जारी कर सहायक शिक्षको के क्रमोन्नति और वेतन विसंगति मांग के लिए मुहिम चालू किया जाएगा।

Next Story