Begin typing your search above and press return to search.

100 से ज्यादा मरीज मिले : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 107 नये केस आये सामने…. कोरोना ने अब तक के प्रदेश में सारे रिकार्ड तोड़े….देर रात और आ सकते हैं नये मरीज … देखिये पूरे आंकड़े

100 से ज्यादा मरीज मिले : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 107 नये केस आये सामने…. कोरोना ने अब तक के प्रदेश में सारे रिकार्ड तोड़े….देर रात और आ सकते हैं नये मरीज … देखिये पूरे आंकड़े
X
By NPG News

रायपुर 5 जून 2020। कोरोना ने आज प्रदेश में सारे रिकार्ड तोड़ दिये। एक ही दिन में प्रदेश में 107 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज मिले 107 नये मरीजों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 666 हो गयी है, वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 900 के करीब पहुंच गया है। इससे पहले प्रदेश में बुधवार को 86, गुरुवार को 93 मरीज मिलने के बाद आज शुक्रवार को अभी तक 107 नये मरीज मिल चुके हैं। देर रात इसमें और भी संख्या जुड़ सकती है।

इससे पहले आज दोपहर में छत्तीसगढ़ में कुल 63 नये कोरोना मरीज मिले थे, शाम होते-होते उसमें 44 नये केस जुड़ गये। आज अभी तक 107 नये कोरोना केस आ चुके हैं। देर शाम बिलासपुर के मस्तूरी से 13 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में एक BSF का जवान सहित 6 कोरोना पॉजेटिव मिला है। वहीं बलौदाबाजार से 14 नये मरीज की पुष्टि हुई है। राजनांदगांव से 6, बालोद से 4, कवर्धा से 2, बलरामपुर से 1, रायपुर से 4, कोरिया से एक और रायगढ़ से 13 नये मरीज अब तक मिले हैं। सभी को अस्पताल में भेजा जा रहा है।

इससे पहले कोरबा में एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज मिलने का रिकार्ड टूट गया है। कोरबा में एक साथ 40 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से सभी प्रवासी मजदूर हैं। इन मजदूरों में 36 मरीज कुदूरमाल, 2 जरगा और 2 हरमंगला क्वारंटीन सेंटर के हैं।

Next Story