Begin typing your search above and press return to search.

मोबाइल इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर: मोबाइल फोन होंगे महंगे, केंद्र सरकार ने जीएसटी 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी किया

मोबाइल इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर: मोबाइल फोन होंगे महंगे, केंद्र सरकार ने जीएसटी 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी किया
X
By NPG News

नईदिल्ली 14 मार्च 2020। मोबाइल फोन की कीमतों में इजाफा होगा। दरअसल, जीएसटी काउंसिल की बैठक में शनिवार (14 मार्च) को मोबाइल के पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी के साथ अब मोबाइल फोन खरीदना अब महंगा हो जाएगा। केंद्र सरकार ने शनिवार को इस पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला किया है। जीएसटी परिषद की बैठक में मोबाइल फोन पर जीएसटी 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को फैसले की जानकारी देते हुए बताया, ‘मोबाइल फोन और उसके अन्य खास उपकरणों पर जीएसटी 12 से 18 फीसदी करने का फैसला लिया गया है।’

कैट और ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन (एआईएमआरए) ने प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को पत्र भेजा था। इसमें मोबाइल फोन पर जीएसटी न बढ़ाने की मांग की गई थी। संगठन का तर्क है कि मौजूदा समय में जीएसटी में बढ़ोतरी से ग्राहक के अलावा रिटेलरों पर भी प्रभाव पड़ेगा।

Next Story