Begin typing your search above and press return to search.

एटलस कंपनी की मालकिन ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव…. मोबाइल SMS से हत्या का शक भी गहराया…. पुलिस कर रही है नये एंगल पर जांच

एटलस कंपनी की मालकिन ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव…. मोबाइल SMS से हत्या का शक भी गहराया…. पुलिस कर रही है नये एंगल पर जांच
X
By NPG News

नयी दिल्ली 22 जनवरी 2020। मशहूर साइकिल कंपनी एटलस के मालिक की पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। कंपनी के मालिक संजय कपूर की पत्नी नताशा ने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है। वो पता लगा रहीहै कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या। नताशा कपूर (57) के मोबाइल से एसएमएस मिले हैं। इन एसएमएस के जरिए नताशा किसी से अपने पैसे वापस मांग रही है। एक मैसेज में नताशा ने लिखा है कि उसे पैसे की बहुत जरूरत है और उसके पैसे जल्द उसे ट्रांसफर कर दिए जाएं। हालांकि परिजनों ने इस बात से इंकार किया है कि नताशा ने किसी को पैसे दे रखे थे। कितने पैसे, किसको और कब दिये थे, ये बातें परिजनों को पता नहीं है। पुलिस नताशा के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवा रही है। पुलिस ये देख रही है कि नताशा ने आखिरी बार किस से बात की थी।

संजय कूपर अपने परिवार के साथ इस बंगले में रहते हैं। मंगलवार दोपहर जब लंच के दौरान नताशा नीचे नहीं आई उनके बेटे सिद्धांत कपूर ने उन्हें फोन किया लेकिन जब नताशा ने फोन नहीं उठाया तो उनके परिवार वाले उनको खोजने लगे। इस दौरान नताशा का शव एक कमरे में फंखे से लटका मिला।दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, 57 वर्षीय नताशा कपूर का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल भेजा दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद नताशा कपूर के शव को परिजनों को सौंप दिया गया

नताशा चुन्नी को फांसी का फंदा बनाकर पंखे से लटकर गई। परिजनों ने उनके शव को नीचे उतारकर डॉक्टर्स को बुलाया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दिल्ली के औरंगजेब लेन स्थित संजय कपूर की कोठी में नताशा की लाश पंखे से लटकी मिली जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद मिला है। जिसमें लिखा है कि नताशा अपनी जिंदगी से खुश नही थी जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।

Next Story