Begin typing your search above and press return to search.

राज्यसभा में आसंदी से दुर्व्यवहार.. डेरेक ओ ब्रायन संजय समेत आठ एक सप्ताह के लिए निलंबित किए गए

राज्यसभा में आसंदी से दुर्व्यवहार.. डेरेक ओ ब्रायन संजय समेत आठ एक सप्ताह के लिए निलंबित किए गए
X
By NPG News

नई दिल्ली,21 सितंबर 2020। कल राज्यसभा में कृषि सुधार बिल के पास होने के दौरान विरोध प्रदर्शन में अनुशासन को भूल अमर्यादित आचरण करने वाले डेरेक ओ ब्रायन और संजय सिंह समेत आठ सांसद एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।
उपसभापति के विरुद्ध विपक्ष की ओर से प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव को भी ख़ारिज कर दिया गया है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैय्या नायडू ने पूरे प्रकरण पर गहरी नाराज़गी जताई है

जिन राज्यसभा सदस्यों को निलंबित किया गया है, उनमें डेरेक ओ ब्रायन,संजय सिंह,राजू साटव,के के रागेश,रिपून बोरा,डोला सेन,सैयद नाज़िर हुसैन और एलामरन करीम शामिल हैं।
बेहद नाराज़ सभापति वेंकैय्या नायडू ने कहा
“कुछ सदस्य गर्भगृह में पहुँच गए, उप सभापति पर शारीरिक हमले की कोशिश की गई, उन्हें उनके काम करने से रोकने की कोशिश हुई,यह अप्रत्याशित और निंदनीय है.सांसद को आत्मनिरीक्षण करना होगा,अगर कल मार्शल्स को सही समय पर नहीं बुलाया जाता तो उपाध्यक्ष के साथ क्या होता ये सोचकर मैं परेशान हूँ”
बेहद ही तल्ख स्वर में राज्यसभा सभापति वेंकैय्या
नायडू ने कहा
“जिन सांसदों के नाम ले रहा हूँ वे सदन से तत्काल बाहर चले जाएँ”

Next Story