Begin typing your search above and press return to search.

‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित हुए माइकल क्लार्क

‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित हुए माइकल क्लार्क
X
By NPG News

नईदिल्ली 8 जून 2020. इस तरह से वह एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ जैसे पूर्व कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान मिला है। क्लार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था, उन्हें ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के सामान्य डिवीजन में अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह एक तरह का सम्मान है, जो कि किसी उपलब्धि या सेवा के लिए दिया जाता है।
इस समाचार पर प्रतिक्रिया करते हुए क्लार्क ने चैनल 9 से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि कोई मुझे जून में अप्रैल फूल बना रहा है। मैं बहुत हैरान हूं, लेकिन साथ ही बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

ऑस्ट्रेलिया के जिन अन्य कप्तानों को यह सम्मान मिला है उनमें बॉबी सिम्पसन, बॉर्डर, मार्क टेलर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग शामिल हैं। क्लार्क को एक खिलाड़ी के तौर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया।

इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 2015 में वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने 115 टेस्ट में 8643 रन, 245 वन-डे में 7981 रन और 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 488 रन बनाए।

Next Story