Begin typing your search above and press return to search.

बहन को किया मैसेज तो भाई ने कर दी दोस्त की हत्या, ईंट से हमला कर उतारा मौत के घाट

बहन को किया मैसेज तो भाई ने कर दी दोस्त की हत्या, ईंट से हमला कर उतारा मौत के घाट
X
By NPG News

बलोद 8 सितंबर 2021। बहन को मैसेज किया तो भाई ने अपने दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम खोरबहरा 21 वर्ष है।
जानकारी के मुताबिक घटना थाना मंगचुआ के ग्राम रेंगाडबरी की है। आरोपी खोरबहरा अपने दोस्त दुर्देशी साहू 25 वर्ष के साथ मंगलवार की रात शराब पीने के लिए मंडी गया हुआ था। यहां पर दोनों ने जमकर शराब पी, इसके बाद सिगरेट पीने के लिए हाइस्कूल के पास एक पान ठेले में रूके। इस दौरान मृतक दुर्देशी अपने दोस्त खोरबहरा का मोबाइल लेकर उसकी बहन को मैसेज करने लगा। ये देखकर खोरबहरा गुस्से में आ गया और रोड किनारे पडे ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में दुर्देशी की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर आरोपी युवक को उसके घर से गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाने में 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई

Next Story