Begin typing your search above and press return to search.

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में योग विज्ञान पीजी में योग कोर्स शुरू करने हेतु छात्र छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन….

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में योग विज्ञान पीजी में योग कोर्स शुरू करने हेतु छात्र छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन….
X
By NPG News

बिलासपुर 29 दिसंबर 2020. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में योग विज्ञान पीजी में योग कोर्स शुरू करने हेतु छात्र छात्राओं द्वारा सौंपा गया ज्ञापनl अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर में योग विज्ञान विभाग अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन योगा साइंस में अध्ययन कर चुके छात्र-छात्राओं द्वारा पीजी MA योग कोर्स शुरू करने हेतु दिनांक 28 दिसंबर को एचएस होता, प्रभारी कुलपति महोदय से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में योग विज्ञान विभाग में पीजी अंतर्गत MA योग कोर्स वर्तमान में संचालित नहीं है जबकि विश्वविद्यालय में विगत 4 वर्षों से पाठ्यक्रम को संचालित करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन आज तक इस कोर्स को चालू नहीं किया जा सका, जिससे छात्र छात्राओं को जिला रायपुर एवं अन्य राज्यों में इस कोर्स को करने के लिए जाना पड़ता है, जिससे आर्थिक एवं पारिवारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है l इस संबंध में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर की कार्यपरिषद की बैठक में योग कोर्स को शुरू करने के लिए अनुमति बाबत प्रस्ताव शासन को भेजा गया था किंतु आज तक इस कोर्स को संचालित नहीं किया जा सका है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा जो युवा वर्ग योग में कैरियर बनाना चाहते हैं वह पूरा नहीं हो पा रहा है l इस संबंध में प्रभारी कुलपति महोदय एच.एस. होता द्वारा बताया गया कि M.A. योग, M.A. हिंदी, एम.सी.ए बाबत प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, प्रस्ताव शासन से अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, शीघ्र प्रस्ताव हेतु पत्राचार शासन को पूरा भेजी जाएगीl अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ विज्ञान विभाग पाठ्यक्रम PGDYS के छात्र अभिषेक पटेल द्वारा बताया गया कि इस संबंध में ज्ञापन माननीय राज्यपाल महोदया अनुसुईया उइके, माननीय शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, माननीय नगर विधायक शैलेश पांडे, माननीय विजय केसरवानी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को भी ज्ञापन दिया गया है l ज्ञापन के दौरान छात्र संतोष ठाकुर, कृष्ण सिंह, हीरालाल गुप्ता, नीता बंजारे, गुंजा साहू, स्मृति सिंह एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l

Next Story