Begin typing your search above and press return to search.

टीकाकरण का मेगा रिकॉर्ड, 2 करोड़ से ज्यादा टीके लगे…चार राज्यों में लगे 50 फीसदी टीके, अभी और बढ़ेगा आंकड़ा

टीकाकरण का मेगा रिकॉर्ड, 2 करोड़ से ज्यादा टीके लगे…चार राज्यों में लगे 50 फीसदी टीके, अभी और बढ़ेगा आंकड़ा
X
By NPG News

नईदिल्ली 18 सितम्बर 2021. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.5 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया गया है. को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक रात 10 बजे 79.25 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई.ज्यादा 29.38 लाख लोगों से ज्यादा टीके बिहार में लगाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बिहार के बाद कर्नाटक में रिकॉर्ड 28.90 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन ली।

इनके बाद उत्तर प्रदेश में 27.15 लाख और मध्यप्रदेश में 26.44 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पहली बार किसी एंटी इन्फेक्शन वैक्सीन को इतनी संख्या में प्रतिक्रिया मिली हो। इससे पहले पोलियो को लेकर ऐसा माहौल देश में देखने को मिलता था, लेकिन वह भी एक सप्ताह में अधिकतम छह से सात करोड़ तक होता रहा है। एक दिन में दो करोड़ से अधिक टीकाकरण कभी नहीं हुआ।

देश के कई हिस्सों में देर रात तक टीकाकरण कार्यक्रम जारी रहा। रात 12 बजे तक कोविन वेबसाइट पर लगे दैनिक टीकाकरण की संख्या बताने वाले मीटर में बढ़ोतरी दिखाई देती रही। कोविन वेबसाइट के मुताबिक, रात 12 बजे तक देशभर में 2.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने एक दिन में वैक्सीन ली है। राजस्थान में 12.13, महाराष्ट्र में 11.95, पंजाब में 1.79, ओड़िशा में 2.79, तमिलनाडु में 2.20, उत्तराखंड में 1.81, पश्चिम बंगाल में 3.78 लाख ने टीका लिया।

सबसे पहले 21 जून को सबसे अधिक 86 लाख लोगों ने एक दिन में वैक्सीन लिया था। वहीं, 27 अगस्त को 1.08 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीका लिया था।
इसके बाद 31 अगस्त को 1.40 और छह सितंबर को 1.19 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को देशभर में 109,686 जगहों पर टीकाकरण शिविर लगाए गए थे जिनमें से 106,327 शिविर सरकारी अस्पतालों की ओर से लगाए गए थे। इसी का परिणाम रहा कि सुबह से ही टीकाकरण के आंकड़े लाखों की संख्या में तेजी से बढ़ते चले गए। दोपहर डेढ़ बजे ही यह संख्या एक करोड़ पार हो चुकी थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, “बधाई भारत, पीएम मोदी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है. 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है. आज का दिन हेल्थकर्मियों के नाम रहा.’

Next Story