Begin typing your search above and press return to search.

महापौर एजाज ने लॉक डाउन के मद्देनजर फेसबुक पर की जनता से बात, कहा- रायपुर ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश बड़ी ही जल्द इस महामारी से जीतेगा…

महापौर एजाज ने लॉक डाउन के मद्देनजर फेसबुक पर की जनता से बात, कहा- रायपुर ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश बड़ी ही जल्द इस महामारी से जीतेगा…
X
By NPG News

रायपुर 2 अप्रैल 2020. महापौर एजाज ढेबर आज कोरोना वायरस और लॉक डाउन को लेकर फेसबुक पर शाम 6 से लाइव आए. इस फेसबुक लाइव में उन्होंने जनता के सवालों का जवाब दिया. साथ ही साथ उन्होंने करोना वायरस संक्रमण के लिए निगम किस किस प्रकार के कार्य कर रहे हैं उन्हें भी बताया महापौर के फेसबुक लाइव में जनता ने कोरोना वायरस संक्रमण व रायपुर की साफ-सफाई से जुड़े कई सवाल किए जिनका जवाब महापौर ने बखूबी दिया.

सैनिटाइजेशन से जुड़े सवालों पर महापौर ने बताया कि शहर के हर क्षेत्र में लगातार निगम की टीम सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. वह साथ ही साथ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा है वही फेसबुक लाइफ में पूछे गए एक सवाल कि क्या कोरोना वायरस के बाद भी रायपुर में इसी तरह से साफ सफाई रहेगी. महापौर ने आश्वासन दिया है कि रायपुर में हमेशा ही साफ-सफाई बनी रहेगी और नगर निगम की टीम इसके लिए पूरा प्रयास करेगी.

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि किस तरह से करो ना वायरस संक्रमण के लिए रायपुर नगर निगम कार्य कर रहा है. उन्होंने जनता को इस कार्य में उनका सहयोग देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया है. फेसबुक लाइफ में कई क्षेत्रों के लोगों ने अपने क्षेत्रों की परेशानियों को बताया है जैसे सैनिटाइजेशन ना होना नालियों को साफ ना होना जरूरतमंदों को खाना नहीं मिल पाना इन सब के उत्तर में महापौर ने कहा कि आपके द्वारा दी गई जानकारी के बाद नगर निगम की टीम हर क्षेत्र में पहुंचकर समस्याओं का निवारण करेगी. साथ ही साथ महापौर एजाज देवर ने बताया कि तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिसमें जनता पका पकाया खाना घर पहुंच सेवा साफ-सफाई अन्य किसी भी संबंध में सहायता प्राप्त कर सकती है. वह नंबर इस प्रकार है. पक्का हुए खाना के लिए07714055574
घर पहुंच सेवा के लिए07714320202

सैनिटाइजर अगर नहीं हुआ है उसके लिए7974691032 महापौर ने अपने फेसबुक लाइफ में जनता से रूबरू होकर जनता से अपील की. इस महामारी से लड़ने में उनकी मदद करें साथ ही साथ उन्होंने पूरा भरोसा दिखाया है कि रायपुर ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश बड़ी ही जल्द इस महामारी से जीतेगा. अपने फेसबुक लाइफ में महापौर ने रायपुर व प्रदेश वासियों को रामनवमी की बधाई भी दी और साथ ही साथ इस महामारी के समय में उन सारे सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद दिया है जो हर रूप से जरूरतमंदों की मदद कर रही है.

Next Story