Begin typing your search above and press return to search.

मरवाही उप चुनाव: जोगी के गृहगांव जोगीसार में भी भाजपा को नही मिली लीड.. 71 मतों से पिछड़ी भाजपा.. नोटा को मिले मत

मरवाही उप चुनाव: जोगी के गृहगांव जोगीसार में भी भाजपा को नही मिली लीड.. 71 मतों से पिछड़ी भाजपा.. नोटा को मिले मत
X
By NPG News

मरवाही,10 नवंबर 2020। मरवाही उप चुनाव में अंतिम क्षणों में भले छजका के क़द्दावर नेता स्व. अजीत जोगी के पूत्र अमित जोगी ने भाजपा को वोट देने का आह्वान किया लेकिन भाजपा को स्व. अजीत जोगी के गृहग्राम में ही इसका लाभ नही मिला है। जोगीसार में दो मतदान केंद्र हैं उनमें से एक में भाजपा को लीड मिली लेकिन दूसरे में वह 130 मतों से पिछड़ गई है।
मरवाही विधानसभा के मतदान क्रमांक 223 और 224, यह वह मतदान केंद्र है जो जोगीसार में मौजुद हैं। जोगीसार के मतदान केंद्र 223 में भाजपा को 360 मत और कांग्रेस को 301 मिले हैं। जबकि मतदान क्रमांक 224 में भाजपा को 239 मत और कांग्रेस को 369 मत मिले हैं।
जोगीसार में मतदाताओं ने नोटा को भी जगह दी है, नोटा को दोनों ही मतदान केंद्रों पर क्रमशः 19 और 23 मत मिले हैं।

Next Story