Begin typing your search above and press return to search.

मरवाही उपचुनाव: 100 बरस से उपर के 21 मतदाता करेंगे उपचुनाव में मतदान..90 से उपर के 212 मतदाता डालेंगे वोट.. 80 की आयु पार 1360 हैं मतदाता

मरवाही उपचुनाव: 100 बरस से उपर के 21 मतदाता करेंगे उपचुनाव में मतदान..90 से उपर के 212 मतदाता डालेंगे वोट.. 80 की आयु पार 1360 हैं मतदाता
X
By NPG News

मरवाही,4 अक्टूबर 2020। सूबे के सियासती तापमान को बेहद गर्म करने वाले मरवाही में जीत का सेहरा किस के माथे सजेगा इसे तय करने वाले ज़ाहिर है मरवाही के मतदाता ही हैं, और इन मतदाताओं में सौ वर्ष की आयु पार कर चुके 21 मतदाता भी होंगे। इन 21 बेहद वरिष्ठ मतदाताओं की आयु 100 से 109 वर्ष के बीच है।
आँकड़ो को देखें तो लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति डालने वालों में वरिष्ठ आयु वाले मतदाताओं की संख्या दिलचस्प है। 90 से 99 आयु वर्ग के 212 मतदाता हैं, जबकि 80 से 89 आयु वर्ग के 1360 मतदाता ऐसे होंगे जो कि वोट डालेंगे। जबकि शतक पार याने सौ की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं की संख्या 21 है।
दिलचस्प यह भी है कि,मरवाही विधानसभा की 18 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहाँ तीनों आयु वर्ग याने 80-89,90-99 और शतकपार मतदाता मौजुद है।

Next Story