Begin typing your search above and press return to search.

माओवादियों का बस्तर में तांडव, सड़क निर्माण में लगे 17 वाहनों को किया आग के हवाले, ठेकेदार और मजदूरों को दी चेतावनी

माओवादियों का बस्तर में तांडव, सड़क निर्माण में लगे 17 वाहनों को किया आग के हवाले, ठेकेदार और मजदूरों को दी चेतावनी
X
By NPG News

केशकाल, 25 मार्च 2021। नारायणपुर में जवानों की बस उड़ाने के बाद माओवादियों का बस्तर में तांडव रुका नहीं है। आज दोपहर केशकाल के पास नक्सलियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रोड बनाने के काम में लगे 17 गाड़ियों को फूंक दिया।
पुलिस ने बताया, केशकाल के मारी क्षेत्र के लोगों की आवागमन की सुविधा के लि सड़क निर्मांण का काम चल रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे सादे कपडें में हथियारबंद नक्सली पंहुचे और बंदूक की नोक पर उपस्थित मजदूरों को बंधक बनाकर सड़क निर्माण में लगे 7 ट्रेक्टर, 6 हाईवा, 2 पोकलैंण्ड, 1ट्रक और 1 रोलर को आग के हवाले कर दिया।
बताते हैं, घटना के दौरान कुछ मजदूर जान बचाने भाग गए मगर कई मजदूरों को नक्सलियों ने बंधक बना लिया। और उन्हें चेतावनी दी गई कि इस इलाके में सड़क नहीं बननी चाहिए। बाद में नक्सलियों ने सभी मजदूरों को छोड़ दिया।

Next Story