Begin typing your search above and press return to search.

कई ट्रेन हुई रद्द, कईयों के रूट बदले गये…. ट्रेन में सफर करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लीजिये…. नहीं तो होगी मुश्किल

कई ट्रेन हुई रद्द, कईयों के रूट बदले गये…. ट्रेन में सफर करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लीजिये…. नहीं तो होगी मुश्किल
X
By NPG News

नयी दिल्ली 15 दिसंबर 2020। मौसम और कोहरे की मार भारतीय रेलवे पर भी दिखने लगा है। घने कोहरे के कारण रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। कुछ ट्रेनों के टाइम भी बदले गए हैं। दूसरी ओर, दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन की वजह से भी कुछ ट्रेनों को डायवर्ट और कैंसिल किया गया है। रेलवे ने तय किया है कि 31 जनवरी तक इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

किसान आंदोलन के कारण ये ट्रेनें कैंसिल
रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में पिछले दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे (Western Railways) की कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसके इलावा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है. ये चार ट्रेनें कैंसिल की गई है.

1- अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (09613) स्पेशल ट्रेन 14 दिसंबर को रद्द रहेगी.

2- अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस (09612) स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर को रद्द रहेगी.
3- डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05211) स्पेशल ट्रेन 14 दिसंबर को रद्द रहेगी.
4- अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 16 दिसंबर को रद्द रहेगी.

रेलवे के मुताबिक, 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 20, 24, 27 और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी. इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को कैंसिल रहेगी.

इन ट्रेनों के समय में बदलाव
>> 02504 नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को नई दिल्ली से 11.25 बजे रवाना होगी.
>>05933/05934 डिब्रूगढ़–अमृतसर–डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का टर्मिनल स्टेशन डिब्रूगढ़ के स्थान पर तिनसुकिया कर दिया गया है.
>>05933 तिनसुकिया–अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे जाएगी.
>> 05934 अमृतसर–न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी.
>>02333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग 18 दिसंबर से हावड़ा से प्रतिदिन 20.00 बजे जाएगी.
>> 02334 प्रयागराज रामबाग–हावड़ा 19 दिसंबर से प्रयागराज रामबाग से प्रतिदिन 15.40 बजे चलेगी.

Next Story