Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने संविलियन में लेटलतीफी को लेकर साधा निशाना… कहा- जानबूझकर शिक्षकों की हितों से हो रहा है खिलवाड़

शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने संविलियन में लेटलतीफी को लेकर साधा निशाना… कहा- जानबूझकर शिक्षकों की हितों से हो रहा है खिलवाड़
X
By NPG News

रायपुर 9 जनवरी 2020। छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जनवरी 2020 तक 8 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षको के संविलियन में हो रही लेट लतीफी के लिए शिक्षा विभाग को दोषी ठहराया है।

छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता प्रदेश अनुशासन प्रभारी सीडी भट्ट अस्वनी कुर्रे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बलराम यादव प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कौशिक विकास मानिकपुरी हुलेश चन्द्राकर प्रदेश महामंत्री कौशल अवस्थी दिलीप पटेल छोटे लाल साहू श्रीमती पिंकी शर्मा रवि लोहसिह चन्द्रप्रकाश तिवारी सहित पदाधिकारियो ने कहा कि शासन का स्पस्ट आदेश होने के बाद भी आज पर्यन्त तक प्रदेश में संविलियन की कार्यवाही शुरू नही हो पाई है जो गम्भीर चिंता का विषय है।

उक्त पदाधिकारियो ने कहा की विभाग को इस सम्भन्ध मे जल्द पहल करने की जरूरत है अन्यथा लेट होने पर शिक्षको को आवश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।समस्त पदाधिकारियो ने विभाग से जल्द से जल्द संविलियन प्रकिया शुरू कर जनवरी तक समस्त पात्र शिक्षको का संविलियन करने की मांग की है।

Next Story