
मुंबई 14 जुलाई 2020। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशन से जानी जाती हैं। सेलिब्रिटी अनलॉक होने के बाद से अपने घर से बाहर निकल रहे हैं। कोई ग्रोसरी शॉपिंग तो कोई रनिंग या डॉगी को टहलाने के लिए निकल रहा है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपने डॉगी कैसपर के साथ चार महीने बाद घर से बाहर स्पॉट हुईं। मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो बांद्रा से हैं। मलाइका इस दौरान सिंपल लुक में नजर आईं। सेफ्टी का ध्यान रखते हुए उन्होंने मास्क भी लगा रखा है। मलाइका अकसर अपने डॉगी संग सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करती रहती हैं।
कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा ने फैन्स को कोरोनावायरस से जुड़ा एक मैसेज दिया था। उन्होंने कहा था घर पे रहो। इसके साथ ही उन्होंने फोटोज़ भी शेयर की थीं। इसके अलावा मालइका ने एक वीडियो पोस्ट कर इम्यूनिटी बूस्टर के बारे में एक रेसिपी भी साझा की थी।
मलाइका ने लिखा था कि यह मेक इन इंडिया होम रेमेडी है। वर्षों पुरानी और टेस्टेड। आंवला, फ्रेश ऑर्गेनिक हल्दी और अदरक के साथ ऐप्पल विनेगर और थोड़ी मिर्च मिक्स करें। अच्छे रिजल्ट के लिए सुनिश्चित करें कि आपका ऐप्पल विनेगर प्योरेस्ट फॉर्म में हो।