Begin typing your search above and press return to search.

CIMS को कंप्लीट कोविड हॉस्पिटल बनाएं, प्रायवेट अस्पतालों को किया जाए अधिग्रहण, कांग्रेस नेता अमित तिवारी ने CM और HM से की मांग

CIMS को कंप्लीट कोविड हॉस्पिटल बनाएं, प्रायवेट अस्पतालों को किया जाए अधिग्रहण, कांग्रेस नेता अमित तिवारी ने CM और HM से की मांग
X
By NPG News

बिलासपुर, 20 अप्रैल 2021। कोरोना की भयावाह स्थिति को देखते हुए नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक और कांग्रेस के सीनियर लीडर अमित तिवारी ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मांग कि है कि इस विकट परिस्थितियों से आम आदमी को उबारने के लिए जिस तरह आपात सेवाओ पर एस्मा लागू होता हैं ठीक उसी तरह प्रदेश में चिकित्सकीय आपातकाल लागू कर के प्रदेश भर के निजी हॉस्पिटलों का अधिग्रहण कर लेवे और अपने सुपरविजन में मरीजो का ईलाज शुरू करवाये।इसके लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना और खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत अस्पतालों को भुगतान किया जावे।श्री तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार जीवन रक्षक दवा रेमडेसवियर की काला बाजारी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को हैदराबाद और मुंबई में तैनात किया गया हैं ताकि बिचौलियों को हटा कर सीधे हॉस्पिटलों को इंजेक्शन सप्लाई सुनिश्चित की जा सके,ठीक उसी तरह से सरकार को आयुष्मान योजना में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए तय पैकेज में ही कोरोना के ईलाज का पैकेज तय कर देना चाहिए।उक्त तय पैकेज में ही ईलाज होना चाहिए और हॉस्पिटलों को उक्त पैकेज के अनुसार ही भुगतान होना चाहिए,इससे सरकार पर भी आर्थिक बोझ नही पड़ेगा और सरकार जो बीमा राशि के प्रीमियम के नाम पर करोड़ो रुपयों का भुगतान बीमा कंपनियों को करती हैं उसका भी सदुपयोग हो जाएगा।श्री तिवारी ने सिम्स मेडिकल कालेज को पूर्णतया कोविड हास्पीटल बना देना चाहिये , जब तक इस महामारी का प्रकोप है तब तक के लिये सिम्स के हास्टल , आडोटोरियम सहित पूरे हास्पीटल बिल्डिंग को क़रोना मरीज़ों के लिये उपयोग में लाया जाना चाहिए । इस आशय की माँग उन्होंने मुख्यमंत्री एवम् स्वास्थ्य मंत्री से की है ।

Next Story