Begin typing your search above and press return to search.

रेत खदानें संचालित करने शासन की व्यवस्था में आवश्यक सहयोग करें…कलेक्टर ने नवीन आबंटित रेत खदानों के संचालकों की बैठक लेकर दिए निर्देश

रेत खदानें संचालित करने शासन की व्यवस्था में आवश्यक सहयोग करें…कलेक्टर ने नवीन आबंटित रेत खदानों के संचालकों की बैठक लेकर दिए निर्देश
X
By NPG News

धमतरी 1 जनवरी 2020 शासन के नए प्रावधानों के तहत जिले में आबंटित 21 रेत खदानों के संचालकों की बैठक लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि खदानों के समुचित ढंग से संचालन में वे शासन के नियमों, निर्देशों का पालन करते हुए नवीन व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने सभी खदान संचालकों को यह स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हालत में पर्यावरण संरक्षण संबंधी नियमों का उल्लंघन न हो तथा हरहाल में मशीनों से खुदाई नहीं होनी चाहिए। वहीं नियमों का उल्लंघन किए जाने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज शाम को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में प्रायः अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतें मिलती रहती हैं, जिससे प्रशासन की छवि धुमिल होती है। उन्होंने रेत खदान पट्टेदारों को दिन में ही नियमानुसार रेत खनन मानव श्रमिकों के द्वारा ही कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही इसके लिए स्थानीय मजदूरों को इसमें प्राथमिकता देने के लिए निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जिन मार्गों से रेत का परिवहन किया जाएगा, उन सड़कों की क्षमता के आधार पर ही वाहनों में रेत की लोडिंग की जाए, ताकि मार्ग जर्जर न हो। इसके अलावा खदानों में लोडिंग चार्ज के लिए निर्धारित दर का उल्लेख सूचना पटल पर अनिवार्य रूप से किया जाए, जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे। रेत परिवहन मार्ग में टैंकरों के जरिए जल का छिड़काव भी किया जाए, जिससे मार्ग में आने जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज, साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम-2019 की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने के निर्देश खदान संचालकों को दिए।
सहायक खनि अधिकारी श्री साहू ने बताया कि आबंटित 21 खदानों का आबंटन रिवर्स आॅक्शन के माध्यम से किया जा चुका है। इनमें से एक की पर्यावरण स्वीकृति उपरांत खनन कार्य प्रारम्भ है, जबकि तीन खदानों की स्वीकृति जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में मिलने की संभावना है एवं 7 आवेदन प्रक्रियाधीन है। शेष खदानों की पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त हेतु लम्बित प्रकरणों को जल्द पूर्ण करने कलेक्टर ने पट्टेदारों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले की 12 खदानों के आबंटन के लिए निविदा आमंत्रित की गई है, जिसका विवरण जिले की वेबसाइट ूूूण्कींउजंतपण्हवअण्पद पर अपलोड किया गया है, साथ ही कार्यालय कलेक्टर, जिला पंचायत तथा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय धमतरी, कुरूद और नगरी के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है…

Next Story