Begin typing your search above and press return to search.

बड़ा हादसा: अस्पताल का ऑक्सीजन टैंक लीक, 11 मरीजों की मौत, 12 गंभीर…. मची अफरा- तफरी

बड़ा हादसा: अस्पताल का ऑक्सीजन टैंक लीक, 11 मरीजों की मौत, 12 गंभीर…. मची अफरा- तफरी
X
By NPG News

मुंबई 21 अप्रैल 2021. कोरोना वायरस संकट के बीच महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया है. यहां स्थित जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीन टैंक लीक हो गया है. हादसे में 11 मरीजों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने दी है. वहीं, 12 लोगों की हालत गंभीर है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ है. रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी.

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे तक ठप हो गई थी, जिसकी वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद 11 मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि, हादसे के वक्त अस्पताल में वेंटिलेटर पर कुल 23 मरीज थे. अब प्रशासन द्वारा लीकेज की जांच बैठाई जा रही है. जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 171 मरीज थे.

ऑक्सीजन लीक होने की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. हालात को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है.

Next Story