नईदिल्ली 7 जुलाई 2020। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच कोई व्यावसायिक विज्ञापन नहीं करने का फैसला किया है और जैविक खेती में व्यस्त हैं तथा जल्द ही पर्यावरण के अनुकूल उर्वरक का अपना ब्रांड लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले एक साल से क्रिकेटर से दूर भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान धोनी मंगलवार को 39 बरस के हो गए। धोनी के मैनेजर और बचपन के मित्र मिहिर दिवाकर ने रांची में इस स्टार क्रिकेटर के जीवन की झलक पेश की। दिवाकर ने कहा कि देशभक्ति उसके खून में है, यह देश की सेवा (सेना) करना हो या जमीन (खेती) की, वह इसे लेकर काफी जुनूनी है। उसके पास 40 से 50 एकड़ खेती की जमीन है और वह वहां पपीते, केले की जैविक खेती में व्यस्त हैं।
धोनी जल्द पेश करने वाले हैं अपनी कंपनी के जैविक उर्वरक
आर्का स्पोर्ट्स के नाम से एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी चलाने वाले दिवाकर ने कहा कि उसने ब्रांड प्रचार बंद कर दिया है और कहा है कि जब तक जीवन सामान्य नहीं हो जाता तब तक वह कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं करेंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के इंडियन प्रीमियर लीग के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की उम्मीद थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस प्रतियोगिता में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। धोनी को हाल में लॉकडाउन के दौरान ट्रैक्टर चलाते हुए देखा गया। दिवाकर ने कहा कि वे जल्द ही अपनी कंपनी नियो ग्लोबल के नाम से जैविक उर्वरक पेश करने वाले हें। उन्होंने कहा कि इस उर्वरक का धोनी के खेतों में परीक्षण किया गया है।