Begin typing your search above and press return to search.

Vikram Vyapar Mela 2026 in MP : वाहन खरीदने वालों का खत्म हुआ इंतजार ! जल्द ही खरीद पाएंगे सस्ता वाहन, रोड टैक्स पर मिलेगी 50% तक की छूट

Vikram Vyapar Mela 2026 in MP : मेले में चार पहिया वाहनों की 123 दुकानें, दोपहिया वाहनों की 40 दुकानें और फूड जोन की 60 दुकानें सहित कुल 223 दुकानें रहेंगी।

Vikram Vyapar Mela 2026 in MP :  वाहन खरीदने वालों का खत्म हुआ इंतजार ! जल्द ही खरीद पाएंगे सस्ता वाहन, रोड टैक्स पर मिलेगी 50% तक की छूट
X
By Meenu Tiwari

Vikram Vyapar Mela 2026 in MP : मध्य प्रदेश में वाहन खरीदने वालो का लंबा इंतजार जल्दी खत्म होने वाला है। सरकार जल्द ही व्यापार मेला शुरू करने जा रही है। इस मेले की खासियत यह होगी कि 50 प्रतिशत रोड टैक्स छूट (50% road tax discount) के साथ कंपनियों के आकर्षक ऑफर भी मिलने वाले हैं।


कब होगा विक्रम व्यापार मेला

गौरतलब है कि राज्य में विक्रम व्यापार मेला 15 फरवरी से शुरू होगा। पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार मेला और भी बड़े leval में आयोजित किया जा रहा है। मेले में चार पहिया वाहनों की 123 दुकानें, दोपहिया वाहनों की 40 दुकानें और फूड जोन की 60 दुकानें सहित कुल 223 दुकानें रहेंगी। नामी और ब्रांडेड ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पहले ही मेले में भागीदारी के लिए रुचि दिखाई है.


कहां होगा विक्रम व्यापार मेला


यह मेला इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के विशाल ग्राउंड में लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य बढ़ती भीड़ और वाहनों की संख्या को देखते हुए खरीदारों और डीलरों दोनों को बेहतर सुविधाएं देना है। बड़े ग्राउंड में पार्किंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट और स्टॉल व्यवस्था अधिक सुचारु रहने की उम्मीद है।



रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट


प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने उज्जैन विक्रम व्यापार मेला और ग्वालियर के माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में वाहनों पर मोटरयान कर (रोड टैक्स) में 50 प्रतिशत छूट को मंजूरी दे दी है। टैक्स में इस बड़ी राहत के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियों और डीलरों के आकर्षक ऑफर मिलने से उज्जैन मेले में वाहन बिक्री के नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद जताई जा रही है।

Meenu Tiwari

मीनू तिवारी 2009 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और प्रिंट व डिजिटल मीडिया में अनुभव रखती हैं। उन्होंने हरिभूमि, पत्रिका, पेज 9 सहित क्लिपर 28, लल्लूराम, न्यूज टर्मिनल, बोल छत्तीसगढ़ और माई के कोरा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है। वर्तमान में वे एनपीजी न्यूज में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं।

Read MoreRead Less

Next Story