Begin typing your search above and press return to search.

Vijaypur Election Result: MP में भाजपा को लगा झटका, वन मंत्री रामनिवास रावत हारे चुनाव, रिकाउंटिंग की मांग

Vijaypur Election Result:विजयपुर सीट से भाजपा को करारा झटका लगा है. भाजपा प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत(Forest Minister Ram Niwas Rawat) भारी मतों से हार गए हैं.

Vijaypur Election Result: MP में भाजपा को लगा झटका, वन मंत्री रामनिवास रावत हारे चुनाव, रिकाउंटिंग की मांग
X
By Neha Yadav

Vijaypur Election Result: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. विजयपुर सीट से भाजपा को करारा झटका लगा है. भाजपा प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत(Forest Minister Ram Niwas Rawat) भारी मतों से हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7228 वोटों से वन मंत्री रामनिवास रावत को हराया है.

श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा (Congress candidate Mukesh Malhotra) को जीत मिली है. मुकेश मल्होत्रा ने उन्होंने वन मंत्री रामनिवास रावत को 7228 वोटों से हराया है. विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसमे विधानसभा चुनाव में रामनिवास ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी. वहीँ लोकसभा चुनाव से पहले 30 अप्रैल को रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

इस बार विजयपुर उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट दिया था. लेकिन वो हार चुके हैं. विजयपुर सीट से हार मिलने के बाद बीजेपी सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत को बड़ा झटका लगा है.वन मंत्री रामनिवास रावत ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. ईवीएम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने रिकाउंटिंग की मांग की है. खबर है इसके लिए आवदेन किया है. बता दें, रामनिवास रावत की हार से इनकी छवि पर काफी असर पड़ रहा है . तो वहीं उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है.

विजयपुर में भाजपा की हार को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है. वीडी शर्मा ने कहा, "राजनीति में जीत-हार तो लगी रहती है. "

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story