Begin typing your search above and press return to search.

विदेशी महिला ड्रग तस्कर का चौंकाने वाला खुलासा: मुंबई के इंटरनेशनल गैंग से जुड़े तार, 2 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

भोपाल में नशे के खिलाफ डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई की है। विदेशी महिला के पास से 4 करोड़ की क्रिस्टल मेथ और कोकीन को जब्त किया है। करोड़ों की कोकीन के साथ पकड़ाई महिला ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

विदेशी महिला ड्रग तस्कर का चौंकाने वाला खुलासा: मुंबई के इंटरनेशनल गैंग से जुड़े तार, 2 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
X

(NPG file photo)

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़ी गई एक महिला ड्रग तस्कर ने पूछताछ में बड़े राज उगले हैं। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने इस महिला को 28 अगस्त को भोपाल रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया था। इस महिला के पास से 2 करोड़ 20 लाख रुपये की ड्रग्स मिली थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, इस महिला के तार मुंबई में सक्रिय एक विदेशी ड्रग गिरोह से जुड़े हुए हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

DRI के अधिकारियों ने जब इस युगांडा की महिला से पूछताछ की, तो परत-दर-परत कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं। महिला के पास से 2 पासपोर्ट भी मिले हैं, जिससे पता चलता है कि वह इस तरह की गतिविधियों में काफी समय से लिप्त थी। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह महिला मुंबई में एक विदेशी गैंग के लिए काम करती थी और ड्रग्स की खेप को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती थी। यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स की तस्करी करता है।

क्या-क्या मिला और कितनी है कीमत?

महिला के पास से कुल 368.90 ग्राम एमडी (मेथामफेटामाइन) ड्रग्स और 147.40 ग्राम कोकीन जब्त की गई। यह सारी ड्रग्स उसने एक टिफिन में छिपा रखी थी, ताकि किसी को शक न हो। जब्त की गई ड्रग्स की कुल कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है।

भोपाल से क्यों पकड़ी गई?

अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक महिला ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली है। इसी सूचना के आधार पर DRI की टीम ने अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन में छापा मारा और महिला को गिरफ्तार कर लिया।

यह गिरफ्तारी सिर्फ एक महिला की गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि यह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के खिलाफ एक बड़ी सफलता है। अब डीआरआई की टीम इस विदेशी गिरोह के बाकी सदस्यों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है, ताकि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।

पुलिस करेगी पूछताछ

डीआरआई ने महिला को भोपाल की एक कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 26 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस और डीआरआई की टीमें इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह ड्रग्स कहां से आई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Next Story