Begin typing your search above and press return to search.

Union Minister Savitri Thakur Video: लिखना था बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ...केंद्रीय राज्‍य मंत्री सावित्री ने ऐसा कुछ लिख दिया कि सोशल मीडिया में होने लगी ट्रोल...

Union Minister Savitri Thakur Video: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सही नहीं लिख पाईं. जो अब चर्चा का का विषय बन गया है.

Union Minister Savitri Thakur Video: लिखना था बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ...केंद्रीय राज्‍य मंत्री सावित्री ने ऐसा कुछ लिख दिया कि सोशल मीडिया में होने लगी ट्रोल...
X
By Neha Yadav

Union Minister Savitri Thakur Video: धार। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनीं मध्यप्रदेश की सावित्री ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सही नहीं लिख पाईं. जो अब चर्चा का का विषय बन गया है.

केंद्रीय मंत्री ने लिखा गलत स्लोगन

दरअसल, मंगलवार को सभी सरकारी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया था. धार जिले में भी तीन दिवसीय शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम था. जिसके शुभारम्भ के लिए एक ब्रह्मकुंडी स्थित सरकारी स्कूल में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर को बुलाया गया था. जहाँ उन्हें छात्रों को तिलक लगाना था. उसके बाद शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाना था. यह शिक्षा रथ शिक्षा के प्रचार-प्रसार सात दिन पूरे जिले में घुमाया जाएगा.

स्कूल चलें हम अभियान के तहत रथ पर लगे फ्लैक्स पर मंत्री सावित्री ठाकुर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" लिख रही थी. लेकिन वो सही से नहीं लिख पायी. उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह "बेढी पडाओ बच्चाव" लिख दिया. केंद्रीय मंत्री के गलत स्लोगन लिखने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वहीँ इसके फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

कांग्रेस ने उठाये सवाल

केंद्रीय मंत्री द्वारा गलत स्लोगन लिखे जाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्‍ता केके मिश्रा ने एक्स पर लिखा "इसे किसका दुर्भाग्य मानें….देश,प्रजातंत्र,लोकतंत्र,संविधान या हमारी शिक्षा नीति….?

भाजपा का पलटवार

इस पर भाजपा प्रवक्‍ता डॉ हितेश वाजपेयी ने एक्स पर लिखा "किन परिस्थितियों में आदिवासी बच्चियां कांग्रेस के शासन में पढ़ पाती थी ये सोचिये , जो आपके राहुल नहीं कर पाए वो इस गरीब आदिवासी परिवार की बेटी ने कर दिखाया , न केवल 12वीं तक कठिन परिस्थितियों में और गरीबी में अपनी पढ़ाई की अपितू संघर्ष कर आज भाजपा से देश की महिला बाल विकास मंत्री बनीं और कसम खाई कि वे उन सब बच्चियों और महिलाओं की मदद करेंगी जो कठिन जीवन जीती हैं ! आपने और आपकी कांग्रेस ने तो जैसे आदिवासी महिलाओं के अपमान करने की कसम खा ली है पंडित जी ! ये देश और समाज आपकी इस गरीब और महिला विरोधी मानसिकता को कभी माफ़ नहीं करेगी ! कभी आदिवासी के घर बिटिया के रूप में जन्म लेना यदि मनुष्य योनि भाग्य से प्राप्त हो तब समझ आएगा !

सावित्री ठाकुर ने कक्षा 12वीं तक की पढाई

बता दें सावित्री ठाकुर आदिवासी समाज से आती हैं. सावित्री कक्षा 12वीं तक पढ़ी है. वो एक सामाजिक कार्यकर्त्ता भी है. सावित्री ठाकुर के पति का नाम तुकाराम ठाकुर पेशे से किसान हैं. धार लोकसभा सीट से चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल को करीब 2 लाख 18 हजार 665 वोटों से हराया है. उन्हें चुनाव में करीब 7 लाख 94 हजार 449 वोट मिले.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story