Begin typing your search above and press return to search.

Umang Singhar News: "कलेक्टर पहन लें RSS की चड्डी..." उमंग सिंघार का विवादित बयान, कलेक्टर को बोला BJP का गुलाम, Video वायरल

Umang Singhar News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी चर्चे में आ गए हैं. उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को भाजपा का गुलाम बताया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Umang Singhar News: कलेक्टर पहन लें RSS की चड्डी... उमंग सिंघार का विवादित बयान,
X

Umang Singhar News

By Neha Yadav

Umang Singhar News: धार: मध्य प्रदेश में विवादित बयान का सिलसिला जारी है. एक तरफ जहाँ कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य और कृषि समिति अध्यक्ष जयवंत गुर्जर का लाड़ली बहनों पर दिया बयान वायरल हो रहा है. वहीँ दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी चर्चे में(Umang Singhar's controversial statement) आ गए हैं. उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर(Chhindwara Collector Sheelendra Singh) को भाजपा का गुलाम बताया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार गुरुवार को धार में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने स्वतंत्र जोशी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी और बड़ी संख्या में कोन्ग्रेस्स कार्यकर्ता मौजूद थे. इसी दौरान उमंग सिंघार ने मंच संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गयी है.

उमंग सिंघार ने भाजपा और छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पर जमकर बयान बाजी की. उमंग सिंघार ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को भाजपा गुलाम बता दिया. उन्होंने कहा, "छिंदवाड़ा कलेक्टर इतना डरपोक है कि भाजपा की गुलाम है. मैंने कहा है कि अगर गुलाम है तो भाजपा, आरएसएस की चड्डी पहन ले'. आप कलेक्टर हो. आप जब नौकरी जॉइन करते हो तो कहा जाता है नौकरशाह यानी जनता का नौकरशाह, लेकिन ये तो भाजपा के नौकर बन गए.

उन्होंने आगे कहा, मैंने छिंदवाड़ा में कहा कि कलेक्टर नहीं आया तो देख लेना. नहीं आया तो फिर एक कुत्ते को बुलाया और उसे छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया. उन्होंने ये भी कहा, जो आईएएस जो कलेक्टर दादागिरी करेगा उसके साथ कांग्रेस पार्टी क्या करेगी. मैं सभी आईएएस की बात नहीं कर रहा, लेकिन जो कलेक्टर और आईएएस पार्टीबाजी करेगा. और भाजपा की गुलामी करेगा तो फिर हम भी बताएंगे की राम नाम सत्य भी होता है.

उमंग सिंघार के ब्यान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. उमंग सिंघार ने खुद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story