Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर के प्रतिबंधित गर्भगृह में घुसा युवक, 2 कर्मचारियों को नोटिस, 2 सुरक्षाकर्मी को हटाने के लिए जारी नोटिस...
Ujjain News: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के प्रतिबंधित गर्भगृह में बिना अनुमति के मंदिर के गर्भगृह में घुस गया. युवक ने भगवान को स्पर्श कर प्रणाम भी किया. जिसके बाद मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाला.

Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करना प्रतिबंधित हैं. इसके बावजूद एक युवक बिना अनुमति के मंदिर के गर्भगृह में घुस गया. गर्भगृह में मौजूद कर्मचारी और पुजारी उसे देख पाते इसके पहले ही युवक ने भगवान को स्पर्श कर प्रणाम भी किया. जिसके बाद मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाला.
बता दें पूरी घटना सोमवार सुबह 8 बजकर 24 मिनट की हैं. और ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. कुछ लोगों का कहना हैं कि युवक महामंडलेश्वर से साथ दर्शन करने आया था. मंदिर के पुजारी महाकाल की पूजा कर रहे थे. उनका अभिषेक कर रहे थे इसी दौरान अचानक युवक भगवान् के नजदीक आया जिसे देख पुजारी भी घबरा गये. युवक ने शिवलिंग को छूकर प्रणाम किया. जिसके बाद पुजारी और कर्मचारी ने मिलकर उसे बाहर निकाला.
महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसना कोई आम बात नही हैं. युवक की इस हरकत से कई सवाल उठते हैं. फिलहाल अब तक युवक की कोई पहचान नहीं हो पाई हैं. और उसे महाकाल थाने भेजा गया है. इसके साथ ही ये महाकाल मंदिर व्यवस्था की बड़ी चुक भी मानी जा रही हैं. इस लापरवाही के चलते मंदिर के दो कर्मचारियों को नोटिस दिया गया हैं. और साथ ही मंदिर प्रांगन में मौजूद दो सुरक्षाकर्मी को भी सेवा से हटाने के लिए पत्र जारी कर दिया गया हैं.