Ujjain News: प्रसिद्ध कथावाचक की हुई मौत, भजन गाते-गाते आया हार्ट अटैक, श्रद्धालुओं में पसरा मातम
Ujjain News: उज्जैन के प्रसिद्ध कथावाचक गोपाल कृष्ण महराज का निधन हो गया है. हार्ट अटैक से मौत हो गई है. भजन गाते गाते उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी.
Ujjain News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है. उज्जैन के प्रसिद्ध कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज का निधन हो गया है. हार्ट अटैक से मौत हो गई है. भजन गाते गाते उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी.
कथावाचक का निधन
जानकारी के मुताबिक़, मशहूर कथावाचक व भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजगढ़ के सद्गुरू आश्रम पाडल्या आंजना में द्धालुओं को दीक्षा देने व भागवत कथा करने आए थे. व्यास गद्दी पर बैठकर पंडित गोपाल कृष्ण महाराज कथा सुना रहे थे. कथा के दौरान पंडित गोपाल कृष्ण महाराज भजन 'मीठे रस से भरियो राधा रानी...' भजन गा रहे थे. सभी श्रद्धालु उनके भजन पर झूम रहे थे.
भजन गाते गाते आया हार्ट अटैक
तभी गोपाल कृष्ण महाराज की आवाज अचानक बंद हो गई. और वहीं व्यास गद्दी पर ही गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ. पंडित गोपाल कृष्ण महाराज की मौत से श्रद्धालुओं में शोक का माहौल है.
मंगलवार को गोपाल कृष्ण महाराज की अंतिम यात्रा निकाली गई. जहाँ उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी. अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. वहां से उनका पार्थिव शरीर उज्जैन के लिए रवाना किया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.