Begin typing your search above and press return to search.

Ujjain News : महाकाल की नगरी में स्पीड ब्रेकर ने फूंकी "अयोध्या" में जान, नहीं तो हो चुकी थी अंतिम संस्कार की तैयारी

Ujjain News : एक महिला को गंभीर हालत में इंदौर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन भी हुआ लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर एंबुलेंस में वापस आ रहे थे, तभी स्पीड ब्रेकर पर लगे झटके के कारण महिला का शव उछला और उसमें वापस जान आ गई.

Ujjain News : महाकाल की नगरी में स्पीड ब्रेकर ने फूंकी अयोध्या में जान, नहीं तो हो चुकी थी अंतिम संस्कार की तैयारी
X
By Meenu Tiwari

Ujjain News : एक तरफ जहाँ पूरे देश में स्पीड ब्रेकर एक्सीडेंट और मौत की वजह बने हुए हैं, वहीँ मध्यप्रदेश के इस इलाके में स्पीड ब्रेकर की वजह से एक बुजुर्ग की हमेशा के लिए खो गई अंतिम सांसें वापस लौट आई. हम बात कर रहे हैं महाकाल की नगरी मध्यप्रदेश के उज्जैन की. यहाँ ऐसा चमत्कार हुआ है जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह गया, जहां एक मृत महिला की सांसे स्पीड ब्रेकर पर लगे झटके से वापस आ गईं.


बताया जा रहा है की एक महिला को गंभीर हालत में इंदौर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन भी हुआ लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर एंबुलेंस में वापस आ रहे थे, तभी स्पीड ब्रेकर पर लगे झटके के कारण महिला का शव उछला और उसमें वापस जान आ गई. यह पूरा मामला उज्जैन के खाचरोद का है. और यह मामला सोशल मीडिया में तेजी से ट्रेंड भी कर रहा है.


स्पीड ब्रेकर ने फूंकी अयोध्या में जान

जानकारी के अनुसार, खाचरोद की रहने वाली अयोध्या बाई की 20 अगस्त को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. परिजन इलाज के लिए इंदौर में निजी अस्पताल में ले गए, जहां पता चला कि महिला के सिर की नस फट गई. डॉक्टरों की सलाह पर परिजनों ने अयोध्या बाई का ऑपरेशन करवाया था, लेकिन डॉक्टरों ने आयोध्या बाई को मृत घोषित कर दिया था. अयोध्या बाई की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम यात्रा की सूचना सोशल मीडिया पर डाल दी थी. अंतिम यात्रा की भी सारी तैयारियां कर ली गई थीं. परिजन शव को लेकर एंबुलेंस से इंदौर से अपने गांव की तरफ चल पड़े. एंबुलेंस में वापस आ रहे थे, तभी स्पीड ब्रेकर पर लगे झटके के कारण महिला का शव उछला और उसमें वापस जान आ गई.

डॉक्टरों द्वारा अयोध्या बाई को मृत घोषित करने के बाद उनके प्राण वापस आने को गांव के लोग चमत्कार मान रहे हैं. वहीं अयोध्या बाई के निधन की जानकारी मिलने पर घर पहुंचे लोगों को जैसे ही उनके जीवित होने की जानकारी मिली तो वह वापस खुशी-खुशी अपने घर लौट गए.

Next Story