Ujjain Murder News: कमरे में मिला भाई-बहन का शव, हाथ की नस कटी, लेकिन कहीं भी नहीं खून के निशान
Ujjain Murder News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में भाई-बहन की लाश मिलने से सनसनी मच गयी है. शुक्रवार को केडी में कमरे से दोनों भाई - बहन की नस कटी हुई लाश मिली है. तेज धारदार हथियार से दोनों के हाथों की नस काटी गयी है. यह मामला जीवाजीगंज थाना क्षेत्र का है.
Ujjain Murder News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में भाई-बहन की लाश मिलने से सनसनी मच गयी है. शुक्रवार को केडी में कमरे से दोनों भाई - बहन की नस कटी हुई लाश मिली है. तेज धारदार हथियार से दोनों के हाथों की नस काटी गयी है. यह मामला जीवाजीगंज थाना क्षेत्र का है.
कमरे से मिली भाई-बहन की लाश
जानकारी के मुताबिक़, यह पूरी घटना केडी गेट स्थित सैफी मोहल्ला की है. मृत बच्चों के पिता कुवैत में रहता है. पत्नी फातिमा दो बच्चों पुत्र ताहिर और 18 साल की पुत्री ज़ेहरा के साथ उज्जैन के सेफी मोहल्ला में किराए के मकान में रहती है. फातिमा प्राइवेट स्कूल में टीचर है. शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे जब फातिमा नमाज पढ़ने के लिए बच्चों को बुलाने गयी तो कमरे दोनों बच्चों की लाश पड़ी हुई थी.
हाथ पर काटने के निशान
फातिमा तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जीवाजीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. दोनों बच्चों की हाथ की नस काटने से मौत हुई है. इसके बावजूद आस - पास कहीं खून नहीं मिला है. खून को कपडे से साफ़ किया गया है जो एक थैली से बरामद किये गए हैं. इसके अलावा बच्चों के पास से सल्फास की गोली (जहरीला पदार्थ ) मिली है. ताहिर के जेब से चार लाइन का सुसाइड नोट भी मिला है.
सुसाइड नोट में लिखी है ये बात
सुसाइड नोट में जो बातें लिखी है वो हैरान कर देने वाली है. सुसाइड नोट में लिखा है. "अब्बू आपने हमारा ध्यान नहीं रखा. मेरी आंखों का इलाज नहीं करवाया. मां भी ध्यान नहीं रखती. इसलिए हम आत्महत्या कर रहे हैं." बताया जा रहा है बच्चों के माता पिता के बीच विवाद चल रहा था. पिता ने विदेश में ही दूसरी शादी कर ली है. जिसके चलते वो नहीं बच्चों से मिलने नहीं आता था लोगों का कहना है ताहिर को आंखों की बीमारी थी. उसे कम दिखाई देता था. वहीँ बहन भी तनाव में रहती थी.
हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है यह हत्या का मामला है. कोई व्यक्ति जिसने अपनी हाथ की नस काटी हो वो खुद खून साफ करके थैली में क्यों रखेगा. शव के पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की वजह सामने आ सकेगी. घर में इस दौरान कौन आया सीसीटीवी फुटेज में चेक किया जा रहा है. फिलहाल मामले की जाँच जारी है.