MP Viral Story: रिश्तों की मर्यादा तार-तार! दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता हुए फरार! उज्जैन में समधी-समधन की इश्क की गजब कहानी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बेटे-बेटी की सगाई से पहले दूल्हे की मां दुल्हन के पिता के साथ भाग गई। दोनों आठ दिन तक लापता रहे, पुलिस ने पकड़ने पर कहा हम साथ रहना चाहते हैं। समाज और परिवार दोनों हैरान।

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर के रख दिया है। यहां एक अधेड़ महिला अपने बेटे की सगाई की तैयारी कर रही थी, शादी चिकली गांव के एक किसान की बेटी से तय हुई थी। लेकिन सगाई से पहले ही समधी और समधन (यानी लड़के की मां और लड़की के पिता) एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और घर से फरार हो गए।
बेटे की शादी तय थी, मां खुद समधी संग चली गई
परिवार दोनों बच्चों की सगाई की तैयारी में जुटा था। इसी बीच दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता की बातचीत बढ़ती गई और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। सगाई से कुछ दिन पहले दोनों अचानक लापता हो गए।
पुलिस ने पकड़ा तो बोले: अब साथ ही रहेंगे
8 दिन बाद जब पुलिस ने लापता महिला की तलाश शुरू की तो वो ग्राम चिकली में उसी किसान के साथ मिली। पूछताछ में दोनों ने साफ कहा अब हम साथ ही रहेंगे। महिला ने अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ने का फैसला कर लिया। वहीं किसान ने भी अपने दो बच्चों को पीछे छोड़ दिया। दोनों अब एक साथ नई ज़िंदगी शुरू करना चाहते हैं।
परिवार ने मनाने की कोशिश की, पर बेअसर
महिला के बेटे ने जब यह सुना तो पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिवार ने थाने में पहुंचकर मां को समझाने की कोशिश की, मगर उसने किसी की बात नहीं मानी। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के अनुसार महिला और किसान के बीच शादी की तैयारियों के दौरान ही प्रेम संबंध बन गए थे। मामला उजागर हुआ तो दोनों ने अपने फैसले पर अड़े रहने की बात कही।
इस अजीबोगरीब मामले ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। गांव में लोग अब इस रिश्ते पर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। किसी का कहना है कि इश्क उम्र नहीं देखता, तो कोई इसे रिश्तों की मर्यादा तोड़ने वाला मामला बता रहा है।
