Ujjain Mahakal Mandir Fraud: उज्जैन महाकाल मंदिर के नाम पर ठगी करने वाले 9 फर्जी वेबसाइट बंद, एडवांस बुकिंग करा कर करते थे फ्रॉड
Ujjain Mahakal Mandir Fraud:

Ujjain Mahakal Mandir Fraud
Ujjain Mahakal Mandir Fraud: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर दर्शन के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते हैं. लेकिन क्या हो जब आपको पता चले वहां आप के साथ ठगी हो रही है. दरअसल, उज्जैन में श्रद्धालुओं के साथ ठगी के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं. इस मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाकाल दर्शन और भक्त निवास के नाम से बनाई 9 फर्जी वेबसाइट को बंद करवा दिया है.
होटल बुकिंग के नाम पर ठगी
दरअसल, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए प्रतिदिन देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. दूर से आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन होटल बुकिंग आदि का सहारा लेते हैं. लेकिन उनकी इसी आस्था और श्रद्धा का फायदा कुछ साइबर अपराधी उठा रहे थे. साइबर अपराधी श्री महाकालेश्वर भक्त निवास' के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे थे.
ये ठग ऑनलाइन होटल बुकिंग के लिए एडवांस में पेमेंट लेते थे. और भुगतान लेकर उन्हें नकली बुकिंग देते थे. जब श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते तो उन्हें पता चलता उनके साथ ठगी हुई है. ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे थे. सीएसपी कोतवाली राहुल देशमुख और महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल को इस संबंध में शिकायतें मिली थी. इसकी लगातार शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच में जुट गयी.
9 फर्जी वेबसाइट बंद
पुलिस ने आईटी सेल से बुकिंग करने वाली वेबसाइटों की जांच करवाई. इन वेबसाइटों की होस्टिंग, डोमेन रजिस्ट्रेशन और ब्राउज़र पर निगरानी रख कारवाई की गई. जाँच में महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से 9 फर्जी वेबसाइट मिली. जिसके बाद इन संबंधित डोमेन रजिस्ट्रार से संपर्क कर इन सभी फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया गया है.
इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं से ऑनलाइन एडवांस भुगतान लेकर उनसे ठगी करने वाले फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. साथ ही उन्होंने कहा, भक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर या भक्त निवास की बुकिंग केवल मंदिर समिति की अधिकारिक वेबसाइट अथवा सरकारी अनुमोदित पोर्टल्स से ही करें.
ये हैं फर्जी वेबसाइट्स
https://shrimahakaleshwarbhaktaniwasonline.com/
https://shrimahakaleshwarbhaktaniwas.in/
https://shrimahakaleshwarbhaktaniwasuj81.godaddysites.com/
https://shrimahakaleswarbhaktanivas.co.in/
https://shrimahakaleshwarbhaktaniwaas.com/
https://shrimahakaleshwarbaktaniwas.com/
https://mahakaleshwarbhaktaniiwas.com/
