Begin typing your search above and press return to search.
Ujjain Mahakal Tragedy:'दिल तो महाकाल का, हम तो किरायेदार.... लिखकर पहुंचा भक्त, मंदिर की दहलीज पर गिरा, मौत
Ujjain Mahakal News: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार की भस्म आरती के दौरान श्रद्धालु सौरभ राज सोनी की मौत हो गई. आरती में पहुंचने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर भावनात्मक स्टेटस पोस्ट किया था- दिल तो महाकाल का, हम तो किरायेदार.

Ujjain News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार अलसुबह भस्म आरती के दौरान एक भक्त की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, 47 वर्षीय सौरभ राज सोनी महाकाल के कट्टर भक्त थे और हर सोमवार आरती में शामिल होते थे. इस बार दिवाली की रात भी वे दर्शन करने पहुंचे, लेकिन मंदिर की दहलीज पर ही गिर पड़े. अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आख़िरी सोशल मीडिया स्टेटस
घटना से कुछ घंटे पहले ही सौरभ ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी डाली थी. उसमें महाकाल मंदिर के द्वार पर बैठे एक युवक की एआई-जेनरेटेड तस्वीर थी, जिसके साथ लिखा था जय महाकाल, मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं. पोस्ट देखकर परिचितों ने बताया कि सौरभ हर सोमवार बाबा के दरबार में आते थे और खुद को महाकाल का किरायेदार मानते थे.
कौन थे सौरभ राज सोनी
सौरभ राज सोनी उज्जैन शहर के देवास रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी कॉलोनी के निवासी थे. वे विनायक टी स्टॉल नाम से चाय की दुकान चलाते थे. रविवार रात करीब सवा एक बजे वे मंदिर पहुंचे. दर्शन से पहले ही मंदिर की दहलीज पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जान बच नहीं सकी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ़ होगा मौत का कारण
थाना महाकाल प्रभारी गगन बादल ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ़ होगा. शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर परिसर में इससे पहले भी कई श्रद्धालु ऐसी हालत में गिर चुके हैं, जिनकी जान मंदिर की मेडिकल टीम ने तत्काल इलाज से बचाई थी.
Next Story
