Begin typing your search above and press return to search.

Thandla MLA Veer Singh Bhuria: बुरे फंसे थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया, भाजपा प्रत्याशी पर की थी जातिगत टिप्पणी, FIR हुई दर्ज

Thandla MLA Veer Singh Bhuria: मध्यप्रदेश से कांग्रेस के थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा के दिए गए विवादित बयान मामाले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. बुधवार की देर रात विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

Thandla MLA Veer Singh Bhuria: बुरे फंसे थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया, भाजपा प्रत्याशी पर की थी जातिगत टिप्पणी, FIR हुई दर्ज
X
By Neha Yadav

Thandla MLA Veer Singh Bhuria: मध्यप्रदेश से कांग्रेस के थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा के दिए गए विवादित बयान मामाले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. बुधवार की देर रात विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. विधायक पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है.

थांदला विधायक ने दिया विवादित बयान

दरअसल, थांदला के ग्राम मदरानी में विधायक वीर सिंह बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अनिता चौहान व उनके पति कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के लिए के आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. विधायक ने भाजपा प्रत्याशी और उसके पति को चोर-डाकू कहा. जिसके बाद भाजपा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी.

आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप

इस मामले को लेकर चुनाव आयोग की ओर से मेघनगर तहसीलदार विजेंद्र कटारे ने आवेदन दिया गया. जिसके बाद काकनवानी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story