Begin typing your search above and press return to search.

Sridevi Death Anniversary : नहीं देखी होगी श्रीदेवी के प्रति ऐसी दीवानगी, एक शख्स की पूरी जिंदगी श्रीदेवी को समर्पित

Sridevi Death Anniversary : मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक शख्स ने बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. श्रीदेवी की मौत पर शख्स ने पति तौर पर सारे रिवाज पूरे किए साथ ही हर साल गांव में श्रीदेवी की पुण्यतिथि भी बनाई जाती है.

Sridevi Death Anniversary : नहीं देखी होगी श्रीदेवी के प्रति ऐसी दीवानगी, एक शख्स की पूरी जिंदगी श्रीदेवी को समर्पित
X
By Anjali Vaishnav

Sridevi Death Anniversary : बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज सातवीं पुण्यतिथि है. 24 फरवरी 2018 को इस एक्ट्रेस का निधन हुआ था, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में ताजी हैं. इस बीच, मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के ददुनि गांव में रहने वाले ओपी मेहरा श्रीदेवी के एक अनोखे फैन हैं. ओपी मेहरा ने श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानते हुए उन्हें जीवन भर अपनी निष्ठा समर्पित की है.

श्योपुर जिले से मात्र 9 किलोमीटर दूर ददुनि गांव में रहने वाले ओपी मेहरा ने श्रीदेवी की मौत के बाद वो सारे रिवाज पूरे किए जो एक पति अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद करता है. यही नहीं हर साल श्रीदेवी की पुण्यतिथि भी मनाता है.

1986 में श्रीदेवी से की थी शादी

ओपी मेहरा ने साल 1986 में श्रीदेवी की तस्वीर से शादी की थी और तब से लेकर अब तक वह अविवाहित हैं. उनका मानना है कि श्रीदेवी उनके जीवन का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी उनकी यादों के साथ बिताई. ओपी मेहरा का कहना है कि वह श्रीदेवी के प्रति अपनी श्रद्धा और निष्ठा को कभी नहीं छोड़ सकते, चाहे वह जीवित हों या नहीं.

तेरहवीं में 151 कन्याओं का कराया था भोज

ओपी मेहरा की भावनाओं का एक और उदाहरण सामने आया है. ओपी मेहरा ने श्रीदेवी के निधन के बाद एक पति की तरह सभी परंपराएं निभाईं. श्रीदेवी के निधन की खबर सुनने के बाद ओपी मेहरा ने मुण्डन संस्कार करवाया, शोक सभा आयोजित की और तेरहवीं में 151 कन्याओं का भोज कराया.

पुण्यतिथि पर कराते हैं भोज

ओपी मेहरा हर साल 24 फरवरी को श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर गांव के लोगों को भोज कराते हैं और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हैं. इस दिन, श्रीदेवी की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाई जाती है और मौन धारण किया जाता है. ओपी मेहरा का यह समर्पण उनके प्रति उनके अपार प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है. इतना ही नहीं, ओपी मेहरा ने वोटर लिस्ट में भी श्रीदेवी का नाम अपनी पत्नी के रूप में दर्ज करा लिया था.


ओपी मेहरा ने बयान देते हुए कहा कि “मैं श्रीदेवी (Sridevi) से बहुत प्रेम करता था और इतना प्रेम करने लगा कि उन्हें अपनी पत्नी के रूप में मानने लगा था. जब उनकी मृत्यु हुई तो मुझे काफी दुख हुआ. तब से अब तक हर साल श्रद्धांजलि सभा आयोजित करता हूं और कन्या भोज कराता हूं. मैं जब तक जीवित रहूंगा, उन्हें अपनी पत्नी मानता रहूंगा.”

Next Story