Begin typing your search above and press return to search.

Sonam Raghuwanshi News: राजा हत्याकांड के हैरान कर देने वाले खुलासे, सोनम ने प्रेमी संग मिलकर रची हत्या की साजिश, हनीमून के लिए गयी शिलांग फिर...

Sonam Raghuwanshi News: मेघालय में हनीमून के लिए गए हुए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी(Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi) मामले में नया मोड़ हो चूका है. राजा रघुवंशी की ह्त्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी सोनम ने ही करवाई थी.

Sonam Raghuwanshi News: राजा हत्याकांड के हैरान कर देने वाले खुलासे,
X

Sonam Raghuwanshi News

By Neha Yadav

Sonam Raghuwanshi News: मेघालय में हनीमून के लिए गए हुए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी(Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi) मामले में नया मोड़ हो चूका है. राजा रघुवंशी की ह्त्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी सोनम ने ही करवाई थी. मामले में एक के बाद एक और भी खुलासे हो रहे हैं.

सोनम समेत चार लोग गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक़, राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 23 मई को लापता हुए थे. वहीँ उसके 17 दिन बाद सोनम रघुवंशी ने सरेंडर कर दिया है. सोनम रघुवंशी गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके के एक ढाबे में मिली है. राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. तीनों की पहचान विक्की ठाकुर, आनंद,विशाल चौहान और राज कुशवाह के रुप में हुई .

सोनम के बॉयफ्रेंड निकला मास्टरमाइंड

राज कुशवाह इस पुरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. बताया जा रहा है राज कुशवाह सोनम रघुवंशी का प्रेमी है. शादी से पहले सोनम का अफेयर राज कुशवाहा नाम के से चल रहा था. राज कुशवाहा सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था. जिसमें सोनम एचआर के पद पर थी और राज मैनेजर के पद पर था. आशंका है अपने प्रेम सम्बन्ध के कारण से दोनों ने राजा की हत्या की साजिश रची.

साजिश के तहत सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय जाने के लिए खुद ही हनीमून का टिकट बुक कराया और शिलांग पहुंच गयी. वहां राजा की बेरहमी से हत्या की और प्राकृतिक दुर्घटना जैसा दिखाने की कोशिश की गयी. राज कुशवाह लगातार सोनम रघुवंशी के साथ संपर्क में बना हुआ था. सोनम कॉल पर पूरी डिटेल ले रही थी. पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर उसे ट्रेस कर पकड़ा. पुलिस दोनों के बीच की बातचीत, फोन कॉल और चैट्स की भी जांच कर रही हैं. इससे कोई बड़ा खुलासा हो सकता है. सभी से पूछताछ भी की जा रही है. पूछताछ से केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.

CBI जांच की मांग

मामले में सोनम के पिता देवी सिंह का कहना है राजा और सोनम की शादी दोनों की सहमति से हुई थी. सोनम ऐसा काम नहीं कर सकती वो अपने पति को मार नहीं सकती. वो 100% बेगुनाह है. सोनम के पिता देवी सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की मांग की है.

क्या है मामला

दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले कपल सोनम और राजा रघुवंशी की राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. 20 मई को सोनम और राजा रघुवंशी हनीमून के लिए शिलांग गए थे. वो 21 मई को मेघालय पहुंचे थे. जहां शाम करीब 6 बजे बालादी गेस्ट हाउस में रुके थे. फिर अगले दिन कीटिंग रोड से किराए पर स्कूटी ली और गेस्ट हाउस चेक आउट करके निकल गए.

इसके बाद दोनों 23 मई को नोंग्रियाट गांव के डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के लिए गए थे. जिसके बाद दोनों गायब हो गए थे. परिवार से कोई भी संपर्क नही था. उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके अगले दिन उनकी किराए की स्कूटी सोहरा के पास सोहरारिम गांव में लावारिस हालत में मिली. 25 मई के बाद मेघायल और मध्य प्रदेश पुलिस लगातार सोनम और राजा के लापता होने के मामले की जांच में जुटी थी.

इसी बीच 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक खाई में मिला. लाश लगभग सड़ चुकी थी. शव की पहचान हाथ पर बने ‘राजा' टैटू से हुई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टम में रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद से सोनम रघुवंशी की तलाश तेज की गई. वहीँ अब मेघालय से लापता सोनम रघुवंशी गाजीपुर में मिली है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story